Advertisement
त्योहारों का मौसम खत्म, अब गूंजेगी शहनाई
समस्तीपुर : त्योहारों का मौसम खत्म हो चुका है और अब वैवाहिक लगन शुरू होगा. विवाह की प्रतीक्षा कर रहे जोड़ों के घर-आंगन में 20 नवंबर से मधुर शहनाई की गूंज होगी. मंगलवार को देवोत्थान एकादशी यानी तुलसी विवाह के बाद 20 नवंबर से वैवाहिक लगन आरंभ होगा, जो 10 दिसंबर, 17 तक चलेगा. इसके […]
समस्तीपुर : त्योहारों का मौसम खत्म हो चुका है और अब वैवाहिक लगन शुरू होगा. विवाह की प्रतीक्षा कर रहे जोड़ों के घर-आंगन में 20 नवंबर से मधुर शहनाई की गूंज होगी. मंगलवार को देवोत्थान एकादशी यानी तुलसी विवाह के बाद 20 नवंबर से वैवाहिक लगन आरंभ होगा, जो 10 दिसंबर, 17 तक चलेगा. इसके बाद वर्ष 2018 में आठ फरवरी से शुरू होने वाला लगन विभिन्न तिथियों में 12 मार्च, 18 तक चलेगा. यूं बाजारों में लगन की खरीदारी का अभी जोर नहीं है, लेकिन कारोबारियों का मानना है कि देवोत्थान एकादशी के बाद स्वर्णाभूषण, कपड़े, बर्तन समेत अन्य सामग्रियों की खरीदारी आरंभ होगी.
शुक्र का उदय होने पर शुरू होगा लगन
विवाह-शादी के कारक शुक्र जब ग्रह मंडल में उदित होते हैं तब वैवाहिक लगन आरंभ होता है और जब अस्त होते हैं तब लगन भी स्थगित हो जाता है. धनु राशि में सूर्य का प्रवेश 19 नवंबर को संध्या 6़ 17 मिनट पर होने के बाद पूर्ण वैवाहिक लगन की स्थिति, ग्रह, नक्षत्र, दिशा आदि अनुकूल हो जायेंगे.
ज्योतिषाचार्य पंडित जय शंकर प्रसाद ने कहा कि कन्या विवाह के लिए गुरु का और पुरुष विवाह के लिए ग्रह मंडल में शुक्र का उदय होना शास्त्र में अनिवार्य माना गया है. दैत्य गुरु शुक्राचार्य एवं देव गुरु बृहस्पति वैवाहिक लगन के प्रधान कारक ग्रह हैं.
लौकिक मतानुसार भगवान श्रीराम के विवाह का दिवस ‘विवाह पंचमी’ एवं इससे पूर्व देवोत्थान एकादशी (तुलसी विवाह) से प्राय: वैवाहिक लगन आरंभ हो जाता है. वहीं 14 दिसंबर को प्रात: 8़ 37 बजे के बाद विवाह कारक ग्रह शुक्र के अस्त हो जाने से वैवाहिक लगन भी स्थगित हो जायेगा. फिर, चार फरवरी 2018 से शुक्र के उदय होने के साथ ही लगन आरंभ होगा, पंचांग के अनुसार 12 मार्च, 18 तक रहेगा. जनवरी, 18 में वैवाहिक लगन नहीं है.
वैवाहिक लगन की तिथियां
नवंबर,17 : दिनांक 22, 23, 24, 28 व 29
दिसंबर, 17 : दिनांक 3, 4, 8, 9 व 10
फरवरी, 18 : दिनांक 8, 9, 10, 11, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 28
मार्च, 18 : दिनांक 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9 व 12
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement