समस्तीपुर : जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में छठ व्रती महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह उजियारपुर थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक व 44 नंबर गुमती के समीप हुई. वहीं कल्याणपुर में लदौरा गांव में हादसा हुआ. घटना से आक्रोशित लोगों ने अंगारघाट थाना क्षेत्र से गुजरने वाली समस्तीपुर रोसड़ा पथ को करीब दो घंटे तक जाम कर विरोध जताया. प्रशासन से मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की.
Advertisement
अलग-अलग हादसों में छठ व्रती समेत तीन की मौत
समस्तीपुर : जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में छठ व्रती महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह उजियारपुर थाना क्षेत्र के राजेश्वर चौक व 44 नंबर गुमती के समीप हुई. वहीं कल्याणपुर में लदौरा गांव में हादसा हुआ. घटना से आक्रोशित लोगों ने अंगारघाट थाना […]
उजियारपुर.अंगारघाट थाना क्षेत्र के समस्तीपुर रोसड़ा पथ के राजेश्वर चौक के समीप शुक्र वार को मैजिक व ऑटो के बीच टक्कर में दुर्घटना हो गयी. इसमें विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा निवासी रामाकांत पंडित के पुत्र अमरजीत पंडित (21) की मौत हो गयी. जबकि एक महिला जख्मी हो गयी. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया.
इधर, समस्तीपुर नाजिरपुर रेलखंड के उजियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप 44 नंबर गुमटी पर शुक्रवार को रेल पार कर रही छठव्रती महिला रायपुर निवासी नथुनी महतो की पत्नी की चंडीगढ डिब्रूगढ एक्सप्रेस से कट कर मौत हो गयी. अहले सुबह करीब चार बजे वह घर के समीप पोखरे पर पूजन की सामग्री रखकर अगरबती लेने अपनी दुकान पर आयी थी. इसी क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. सूचना पर पहंुची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के लदौरा गांव में बाइक की ठोकर से 50 वर्षीय महिला गांव के ही बालेश्वर सिंह की पत्नी गिरजिा देवी की मौत हो गयी. लोगों ने बाइक पकड़ लिया. जबकि चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर दो लोग तेजी से लदौरा चौक की ओर जा रहे थे. घर के पास ही किसी काम को लेकर गिरजा देवी जैसे ही सड़क पर पहुंची. पीछे से आ रही बाइक सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रु प से जख्मी हो गई. इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्र म में महिला की मौत हो गई. थानाध्यक्ष अमजद अली का बताना है कि किसी पक्ष से कोई भी सूचना नहीं दी गई है. सूचना मिलते ही समुचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement