समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव से दसवीं के एक छात्र का बाइक सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया. छात्र के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने दोनों अपहर्ताओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पकड़े गये युवकों में विभूतिपुर निवासी विक्रम यादव और हसनपुर के बलराम यादव शामिल हैं.
पुलिस पकड़े गये युवकों से पूछताछ कर रही है. वहीं जख्मी छात्र का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बलहा गांव निवासी उत्तमचंद यादव का पुत्र नीतीश कुमार सोमवार को घर से बाजार की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों ने जबरन उसे बाइक पर बैठा लिया और उसे चौर में ले गये. जहां पहले तो उसके साथ मारपीट की गयी फिर दोनों ने उसे नशे की सुई दे दी. इसके बाद सभी उसे बाइक से केल्हुआ घाट की ओर लेकर जा रहे थे.
इसी क्रम में नशा टूटने और आसपास ग्रामीणों को देख नीतीश ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी छात्र की मानें तो अपराधियों ने फिरौती के लिये उसका अपहरण किया था. छात्र ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के बदले राशि उसके परिजनों को दी गयी है.