11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 केवीए तार टूटा, पूसा की बिजली गुल

समस्तीपुर : बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी यहां की अब पहचान बन गयी है. हल्की बारिश व तेज हवाओं के समय बिजली आपूर्ति बाधित होना मानों स्थायी समस्या बन गयी है. बिजली कंपनी सुधार की बात कह कर आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने की बात करती है, लेकिन समस्या और गहराता जा रहा है. लगातार फॉल्ट, […]

समस्तीपुर : बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी यहां की अब पहचान बन गयी है. हल्की बारिश व तेज हवाओं के समय बिजली आपूर्ति बाधित होना मानों स्थायी समस्या बन गयी है. बिजली कंपनी सुधार की बात कह कर आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने की बात करती है, लेकिन समस्या और गहराता जा रहा है.

लगातार फॉल्ट, जंफर कटने, तार सटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है. गुरुवार की रात्रि में शहर से सटे गरुआरा चौर में 33 केवीए तार टूट जाने के कारण पूसा पावर सब स्टेशन से जुड़े फीडरों की बिजली गुल रही. शुक्रवार को दोपहर तीन बजे के बाद बिजली दी गयी. एसडीओ ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि 33 केवीए तार को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. करीब 18 घंटे से अधिक लोगों को बिजली के लिए तरसना पड़ा. समय पर बिजली न आने के कारण लोगों के दिनचर्या के कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रही. लोगों के पंखे कूलर तक बंद पडे रहे. शुक्र वार को जहां गर्मी व उमस के कारण लोगों के शरीर से पसीना सुखने का नाम नहीं ले रहे थे.
वहीं बिजली कट लोगों के लिए आग में घी डालने का काम कर रहे थे. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को झेलनी पडी. पेयजल की किल्लत भी उत्पन्न हो गयी.
मेंटेनेंस वर्क के कारण बंद रही बिजली: शहर के टाउन वन के कुछ क्षेत्र व टाउन टू फीडर में शुक्रवार को मेंटेनेंस वर्क के कारण घंटो बिजली बंद रही. एसडीओ शहरी मुकेश शर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए इन दिनों विद्युत संचरण व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा. टाउन वन के स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में बिजली बंद रही. वही टाउन टू फीडर के विभिन्न क्षेत्रों में 11 केवीए तार से सट रहे पेड़-पौधे को काट कर हटाया गया. बिजली गुल रहने के कारण लोग गर्मी और ऊमस से परेशान रहे. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली कंपनी भले ही बिजली लाइनों का मेंटिनेंस कर रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि यह केवल औपचारिकता ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें