13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पीट पुलिस को सौंपा

समस्तीपुर : जिले के वैनी ओपी के चंदौली गांव के लोगों ने मंगलवार की देर शाम झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया. इसके बाद जमा हुई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस को इन शातिरों को हिरासत में लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. […]

समस्तीपुर : जिले के वैनी ओपी के चंदौली गांव के लोगों ने मंगलवार की देर शाम झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया. इसके बाद जमा हुई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस को इन शातिरों को हिरासत में लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दबोचे गये

दोनों बदमाश ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा निवासी चंदन कुमार व जितलेश कुमार हैं.
जानकारी के अनुसार, वैनी ओपी के कैजिया गांव निवासी प्रभात कुमार राजा मंगलवार की देर शाम चंदौली चौक से अपने घर कैजिया जा रहे थे. इसी क्रम में किसी परिचित से बातचीत करने के लिए उसने अपनी जेब से मोबाइल निकाल कर जैसे ही संपर्क करना चाहा. पीछे से बाइक पर सवार दो युवक निकट आये.
इसमें से बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अचानक हाथ से मोबाइल झपट लिया. इसके साथ ही बाइक का चालक वाहन की गति बढ़ा कर भागने लगा. इसका एहसास होते ही प्रभात ने उसका पीछा करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर हाट बाजार से आ जा रहे लोगों ने कुछ ही दूरी पर स्कूल के निकट उसे घेर लिया. साथ ही माजरा समझने के बाद उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इस बीच किसी ने इसकी सूचना वैनी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची वैनी पुलिस ने दबोचे गये युवकों को हिरासत में लेने की भरसक चेष्टा की, लेकिन लोगों का आक्रोश भांप कर उसे कदम पीछे खींचने पड़े.
इसके बाद वैनी पुलिस ने घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर भीड़ को समझा कर दोनों युवकों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों झपट्टा मार गिरोह के शातिर सदस्य हैं.
प्रभात के बयान पर प्राथमिकी दर्ज : घटना के बाबत कैजिया गांव निवासी प्रभात कुमार के बयान पर वैनी ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पकड़े गये ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा निवासी चंदन कुमार और जितलेश कुमार को झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया गया है. जांच के दौरान पुलिस ने जितलेश की जेब से प्रभात का मोबाइल भी बरामद किया है.
कई घटनाओं में स्वीकारी संलिप्तता : पुलिस का बताना है कि पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने झपट्टा मारकर लोगों के सामान और रुपये उड़ाये जाने की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस का मानना है कि पकड़े गये इन दो युवकों से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल कई अन्य सदस्यों की गर्दन भी उनके हाथ तक आ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें