19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयनगर से सूरत के लिए चलेगी अंत्योदय एक्सप्रेस

समस्तीपुर : जयनगर से सूरत के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन शीघ्र ही प्रारंभ होगी. मिली जानकारी के अनुसार अंत्योदय एक्सप्रेस मधुबनी रेलवे स्टेशन पर आ चुकी है. इसके परिचालन का शिडयूल अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. द्वितीय श्रेणी व चेयर कार वाली अंत्योदय एक्सप्रेस के परिचालन से यहां के यात्रियों को काफी सुविधा […]

समस्तीपुर : जयनगर से सूरत के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन शीघ्र ही प्रारंभ होगी. मिली जानकारी के अनुसार अंत्योदय एक्सप्रेस मधुबनी रेलवे स्टेशन पर आ चुकी है. इसके परिचालन का शिडयूल अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. द्वितीय श्रेणी व चेयर कार वाली अंत्योदय एक्सप्रेस के परिचालन से यहां के यात्रियों को काफी सुविधा होगी. बताया जा रहा है कि प्रति सप्ताह जयनगर से यह ट्रेन शुक्र वार की रात्रि खुलेगी. जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय होते हुए यह ट्रेन सूरत पहुंचेगी. आधुनिक सुविधा से लैस इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने का यात्रियों में बेसब्री से इंतजार है.
रेलवे अधिकारियों की मानें तो अंत्योदय एक्सप्रेस के परिचालन की विधिवत शिडयूल तय नहीं हो सका है. संभवत: यह ट्रेन बाढ़ के बाद प्रति शुक्रवार चलेगी. फुट प्लेटिंग के दौरान साइलेंट मोड में फोन रखें अधिकारी : चालकों के साथ साथ फुट प्लेटिंग करनेवाले अधिकारियों के लिए भी रनिंग ट्रेन में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक रहेगी.
उन्हें अपने फोन को साइलेंट मोड में रखना होगा ताकि रेल चालक का ध्यान न भटके और मानवीय भूल के कारण दुर्घटना न हो. चालकों के साथ साथ फुट प्लेटिंग करनेवाले अधिकारियों के लिए भी रनिंग ट्रेन में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. उन्हें अपने फोन को साइलेंट मोड में रखना होगा ताकि रेल चालक का ध्यान न भटके और मानवीय भूल के कारण दुर्घटना न हो.
रेल चालक चलती ट्रेन में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. दुर्घटनाओं में कमी लाने के मद्देनजर महकमे में पहले से ही यह व्यवस्था प्रभावी है. बावजूद हाल में उत्तर प्रदेश में हुई लगातार दो रेल दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है. जोनल रेलवे को यह निर्देश दिया गया है कि रेल मंडल अपने अधीन इसकी नियमति मॉनीटरिंग करें.
रेल चालक के साथझ्रसाथ सहायक चालक व गार्ड पर भी यह नियम लागू होगा. क्रू लॉबी में ड्यूटी ऑन करने के दौरान रेल चालकों को उनके पास मौजूद रेलवे का सीयूजी व व्यक्तिगत मोबाइल फोन की जानकारी देनी होगी. आवश्यकतानुसार उनके कॉल डिटेल भी निकाले जा सकते हैं.
ट्रेन के परिचालन के लिए रैक उपलब्ध
‘अंत्योदय एक्सप्रेस के परिचालन के लिए रैक उपलब्ध हो गया है. ट्रेन बाढ़ का पानी घटने के बाद चलायी जाएगी. वहीं दुर्घटनाओं में कमी लाने के मद्देनजर कई दिशा निर्देश भी जारी हुए है जिनका पालन करने का निर्देश दिया गया है.
विरेन्द्र कुमार, सीनियर डीसीएम,समस्तीपुर’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें