Advertisement
शव के साथ सात घंटे सड़क जाम
शिवाजीनगर : हथौड़ी थाना के बल्लीपुर गांव में रविवार की सुबह पांच बजे के आसपास फूल तोड़ने गये ग्रामीण डॉक्टर मुन्ना चौधरी की सड़क पर गिरे बिजली की तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी व शिवाजी नगर समस्तीपुर पथ […]
शिवाजीनगर : हथौड़ी थाना के बल्लीपुर गांव में रविवार की सुबह पांच बजे के आसपास फूल तोड़ने गये ग्रामीण डॉक्टर मुन्ना चौधरी की सड़क पर गिरे बिजली की तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी व शिवाजी नगर समस्तीपुर पथ के गलगल चौक के समीप शव को सड़क पर रख जाम कर हंगामा करने लगे. विभागीय लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग के साथ दोषी बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे.
सुबह छह बजे से लगातार जाम रहने के बाद भी बिजली विभाग के किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों का गुस्सा परवान चढ़ गया व विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी टायर जलाकर गुस्से का इजहार कर रहे थे.
जनप्रतिनिधियों ने घटना की जानकारी रोसड़ा एसडीओ व शिवाजीनगर बीडीओ को दी. घटना के चार घंटे बाद जाम स्थल पर पहुंचे शिवाजीनगर बीडीओ बिद्दु कुमार राम व हथौड़ी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग जाम नहीं हटाकर मुआवजे व दोषी बिजली विभाग के कर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त घटना घटी उस समय पास से गुजर रहे सोनू ने बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन बिजली तार में बिजली सप्लाई चालू रहने के कारण वह छटपटाते हुए घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना के तत्काल बाद लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ, जेइ व पावर हाउस कर्मी को मोबाइल पर सूचना देकर बिजली कनेक्शन कटवाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. इस कारण घटना के बाद भी घंटों बिजली चालू रहा.
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पदाधिकारी ने नाजायज पैसा लेकर गांव में दर्जनों जगह बांस के सहारे बिजली का कनेक्शन दे दिया है. जर्जर तार व बिजली के खंभे को विभाग द्वारा नहीं बदला जाना भी घटनाओं का कारण बन रहा है. इधर, घटना के बाद मृतक की पत्नी किरण देवी और बूढ़ी मां तारा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
सात घंटे तक लगा रहा जाम : इधर लगातार सुबह छह बजे से दोपहर के डेढ़ बजे तक जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. वहीं आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के पदाधिकारी के आने के बाद ही जाम हटाने की बात कह रहे थे. जाम स्थल पर मौजूद बीडीओ बिद्दु कुमार राम ने बताया कि हम लोगों ने भी बिजली विभाग के पदाधिकारी को कई बार फोन किया है, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया गया. इस कारण जाम स्थल पर आक्रोशित लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा और लगातार जाम रहने से आवागमन बाधित हुआ है. इसकी शिकायत पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से की जायेगी.
रोसड़ा एसडीओ कुंदन कुमार के सख्त निर्देश पर बिजली विभाग के पदाधिकारी दोपहर के एक बजे जाम स्थल पहुंचे. बीडीओ बिद्दु कुमार राम, हथौड़ी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, ग्रामीण रवींद्र चौधरी, जीतन चौधरी, पंचायत मुखिया विनोद मंडल, सुनील चौधरी, पप्पू चौधरी, नीलाधर सिंह, कमल चौधरी, विनोद चौधरी, जितेंद्र चौधरी, रौशन चौधरी, नवीन कांत चौधरी, देव कुमार झा, बिंदु मंडल, अरुण चौधरी, राम विलास झा, विवेक चौधरी, जलाधर सिंह आदि की पहल पर पर बिजली विभाग के जेइ राजीव कुमार व अन्य पदाधिकारी द्वारा मुआवजा राशि देने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. बीडीओ बिद्दु कुमार राम ने तत्काल मुख्यमंत्री योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक मृतक के परिजनों को दिया.
आक्रोशित लोग गांव में लगे सभी जर्जर तार, खंभे व बांस पर लगे तार को हटाने की मांग बिजली पदाधिकारी से किया. मृतक के पुत्र देवराज चौधरी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement