17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन आरोपित गिरफ्तार

मिली कामयाबी. व्यवसायी रंगदारी मामले का हुआ खुलासा समस्तीपुर : जिले के पूसा बाजार के व्यवसायी से रंगदारी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक प्लसर मोटरसाइकिल, चार मोबाइल और मोबाइल का पैकेट बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक नवल […]

मिली कामयाबी. व्यवसायी रंगदारी मामले का हुआ खुलासा

समस्तीपुर : जिले के पूसा बाजार के व्यवसायी से रंगदारी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक प्लसर मोटरसाइकिल, चार मोबाइल और मोबाइल का पैकेट बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बुधवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवकों में सीतामढ़ी जिले के नानपुर निवासी गोपाल साह, कल्याणपुर थाना के मधुरापुर निवासी सोनू गोस्वामी व सचिन कुमार शामिल हैं. एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद विशेष टीम का गठन कर कई स्थानों पर छापेमारी की गयी.
इसी क्रम में गोपाल साह को प्लसर बाइक के साथ पकड़ा गया. गोपाल बाजार में ज्वेलरी की दुकान चलाता है. गोपाल ने कल्याणपुर चौक स्थित मधु ज्वेलर्स के मालिक धर्मेंद्र सोनी के साथ मिलकर नरेश से रंगदारी के रूप में 20 लाख रुपये उगाही का प्लान बनाया. इसी के तहत इन दोनों ने सोनू गोस्वामी से संपर्क किया और चोरी का सीम मांगा. सोनू ने सचिन के माध्यम से चोरी का सिम लेकर मुजफ्फरपुर के सकरा से एक मोबाइल खरीदा. नरेश से रंगदारी मांगने के बाद आरोपियों ने मोबाइल और सिम को गंडक नदी में फेंकने की बात स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि पूरे मामले के मास्टरमाइंड धर्मेंद्र सोनी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उचक्कों ने तीस हजार उड़ाये : दलसिंहसराय. स्थानीय पीएनबी की शाखा से बुधवार को विभूतिपुर शाहपुर परोही गांव निवासी अधेड़ कमलदेव चौधरी का तीस हजार रुपये लेकर उचक्के चंपत हो गये. इस बाबत श्री चौधरी ने बताया कि वे बैंक से तीस हजार रुपये की निकासी कर रुपया अपने झोले में रखकर बाहर निकल रहे थ़े बाहर आने पर देखा कि झोले को किसी ने ब्लेड से काट दिया है़ झोले में रखे तीस हजार रुपये नहीं था़ पुलिस से शिकायत किये जाने की उन्होंने जानकारी दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें