एलएनटी कंपनी में मजदूरी करता था शैलेंद्र
Advertisement
रुपौली के मजदूर की चेन्नई में मौत
एलएनटी कंपनी में मजदूरी करता था शैलेंद्र सरायरंजन : नहीं मना सके शैलेंद्र के घर में प्रथम सोमवारी. शैलेंद्र का शव पहुंचते ही रुपौली में गूजंने लगी करुण क्रंदण की आवाज. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली बुजुर्ग गांव निवासी स्व़ रामकिशुन महतो के 45 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र महतो की चेन्नई में शुक्रवार की दोपहर खाना […]
सरायरंजन : नहीं मना सके शैलेंद्र के घर में प्रथम सोमवारी. शैलेंद्र का शव पहुंचते ही रुपौली में गूजंने लगी करुण क्रंदण की आवाज. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली बुजुर्ग गांव निवासी स्व़ रामकिशुन महतो के 45 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र महतो की चेन्नई में शुक्रवार की दोपहर खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. उसकी हालत बिगड़ते देख उसके अन्य साथी अस्पताल ले जाने लगे. अस्पताल ले जाने के क्रम में शैलेंद्र की मौत रास्ते में हो गयी.
शैलेंद्र चेन्नई में एलएनटी कंपनी में मजदूरी करता था. सोमवार की शाम शैलेंद्र की लाश उक्त गांव में उसके निवास स्थान पर पहुंचते ही हृदय विदार दृश्य उत्पन्न हो गया. शैलेंद्र की 42 वर्षीय पत्नी, बेटा उमेश महतो, महेश महतो एवं 13 वर्षीय बेटी मुन्नी कुमारी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी के मुंह से एक ही चीख निकलती है अब केना होतयी मुनिया के हाथ पीला़ इतना बोलकर बेहोश हो जाती है. इधर, पिता के खोने के गम में उसकी बेटी की चीख सुन पत्थर दिल इनसान के भी आंखों से आंसू छलक जायें. कुल मिलाकर उक्त गांव हृदय विदारक दृश्य उत्पन्न है. आसपास के गांव में भी मातमी सन्नाट छाया हुआ है. शैलेंद्र की लाश को देखने के लिए काफी भीड़ जुट गयी है. शैलेंद्र के परिजनों को ढांढ़स बंधाने वाले भी भावविभोर हो जा रहे हैं. शैलेंद्र के दोनों पुत्र महेश एवं उमेश भी उसी कंपनी में मजदूरी करते हैं.
महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. महिला थाने के पांड़ गांव के अनिल कुमार महतो की पत्नी अन्नू देवी बतायी गयी है़ सूचना पर एएसआइ कोयली मिंज के नेतृत्व में पहुंची थाने की पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया़ मामले में विषपान के कारण महिला की संदिग्ध मौत हो जाने की बात बतायी जा रही है़ वैसे पुलिस मामले को लेकर आवश्यक छानबीन में जुट गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement