रोसड़ा : थाने के खैरा गांव की विधवा आशा देवी ने अपनी पुत्री काजल के हत्यारे ससुराल वालों की गिरफ्तारी व न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है. दहेज में दो लाख रुपये, बाइक व सोने की चेन के लिए दहेज की बलिवेदी पर चढ़ी पुत्री काजल को इंसाफ दिलाने के लिए विधवा मां आशा देवी ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
आवेदन में कहा है कि काजल को ससुराल वालों ने दलसिंहसराय में बीते 23 जून को जलाकर मार डाला था. इस संबंध में दलसिंहसराय शहर के चकलोकमान्य मोहल्ला के रहने वाले काजल के पति मोहन महतो, ससुर शिवजी महतो समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ लोकल थाने में दहेज हत्या का एफआइआर दर्ज करायी थी. दलसिंहसराय थाना में दर्ज कांड संख्या 186/17 में कहा गया कि बीते 29 अप्रैल 2016 को काजल की शादी दलसिंहसराय चक लोकमान्य मोहल्ला के शिवजी महतो के पुत्र मोहन महतो संग हिंदू रीति-रिवाज से की गयी थी. शादी के कुछ दिनों बाद तक काजल ससुराल में ठीक-ठाक रही.
फिर ससुराल वाले उसे दो लाख रुपये, बाइक व सोने की चेन की मांग करने लगे. मना करने पर ससुराल वाले उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे. मृतका काजल की मां ने कहा है कि बीते 23 जून की शाम 7:00 बजे के करीब बहन ने फोन कर ससुराल वालों द्वारा काजल को जलाकर मार दिये जाने की सूचना दी थी. खबर सुनकर जब वह दलसिंहसराय पहुंची, तो ससुराल के लोग घर बंद कर गायब थे. तब जाकर वह थाने में ससुराल वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवायी. थाना में मामला दर्ज होने के 15 दिनों बाद भी दलसिंहसराय पुलिस आरोपित ससुराल वालों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. विधवा ने एसपी से काजल के हत्यारों को गिरफ्तार करवा कर इंसाफ दिलाने की मांग की है.