समस्तीपुर : जिले के 250 से अधिक पैक्स खाद व्यापार मद में ली गयी ऋण की राशि को दबाये बैंठे है. सरकारी सहायाता के नाम पर मिली राशि का चार साल बाद भी भुगतान पैक्सों ने नहीं किया है. इन पैक्सों पर करीब 2.5 करोड़ से अधिक की राशि सहकारिता विभाग की बाकी है. वहीं सहकारिता विभाग इन बकायेदारों की सूची तैयार कर इनसे राशि वसूली की तैयारी में जुट गया है. बताते चलें कि वर्ष 2012-13 में जिले के 298 पैक्सों को खाद व्यापार करने के लिये दो लाख रुपये मार्जिन मनी के तौर पर दिया गया था.
इसमें 1.5 लाख रुपये राशि पैक्सों को ऋण अनुदान के रुप में दी गयी थी. वहीं 50 हजार रुपये की राशि सब्सिडी के तौर पर मुहैया करायी गयी थी. इसका उद्देश्य पैक्सों में खाद व्यापार को बढ़ावा देना था. ऋण अनुदान चुकाने के लिये बकायादा किश्त भी तय की गयी थी. वहीं चार साल तक सहकारिता विभाग भी इस राशि वसूली में कुंभकर्णी मुद्रा में सोयी रही. इधर, जब मुख्यालय ने नये सिरे से इस ऋण अनुदान की रिपोर्ट भेजने को कहा तब जाकर विभाग की नींद टूटी है.