समस्तीपुर : नप में होने वाले कामों की निगरानी की जायेगी़ साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सके़ शहरी क्षेत्र में नगर विकास व आवास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की गुणवत्ता व प्रगति की स्वतंत्र निगरानी होगी़ इसके लिए राज्य सरकार जिले में सेवानिवृत्त प्रशासनिक व तकनीकी पदाधिकारियों का एक जिलास्तरीय गुणवत्ता समन्वयक (डीक्यूएम) का पैनल बनायेगी़
जिलास्तरीय गुणवत्ता समन्वयक आधारभूत संरचना का विकास और मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत चलायी जा रही योजनाओं पर नजर रखेंगे़ विभाग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार डीक्यूएम की सूचीबद्धता कार्य आधारित होगी़ उन्हें उन क्षेत्रों का भ्रमण करना होगा, जहां वास्तव में योजना पर काम चल रहा है़ लाभान्वितों से बातकर योजनाओं की जानकारी, क्रियान्वयन की स्थिति व निर्माण की जा रही संपत्तियों की गुणात्मक जांच करनी होगी़ भ्रमण कार्यक्रम जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित किया जायेगा़ डीक्यूएम अपनी रिपोर्ट भी डीएम को ही देंगे़ उनको उन योजनाओं की भी जांच करनी होगी, जो केंद्र सरकार द्वारा जिलों में चलायी जा रही है. इन योजनाओं के बारे में मिली शिकायतों की भी जांचकर रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे़