विद्यापतिनगर, समस्तीपुरः राखी के बंधन को शर्मसार करने वाले एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर अपनी मौसेरी बहन को बेचने का आरोप है. इस संबंध में शेरपुर दियारा की महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बहाना बना कर ले गया था लड़की को
लड़की की मां ने बताया कि उसकी बहन का बेटा सुनील राम अपने दो साथियों के साथ गत गुरुवार को घर आया था. उसने पत्नी के बीमार होने की बात कह कर उसकी 15 वर्षीया बेटी को अपने साथ ले गया. बाद में पता चला कि उसकी बेटी को 25 हजार रुपये में सुनील व उसके रिश्तेदारों ने सौदा कर दिया. इनमें पांच हजार रुपये सुनील ने लिये हैं. आरोपित सुनील राम विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकराकोरमा गांव का है. दलसिंहसराय पुलिस ने उसे पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.
पूछताछ में गुनाह कबूला
पूछताछ के दौरान सुनील राम ने अपनी मौसेरी बहन का सौदा किये जाने की बात स्वीकार की है. उसने अपने यूपी के एक रिश्तेदार सुखल राम से मौसेरी बहन की शादी कराये जाने की जानकारी दी है. पुलिस व लड़की के माता-पिता लड़की की बरामदगी के लिए जुटे हैं.