समस्तीपुर : दक्षिण पश्चिम माॅनसून असम में प्रवेश कर गया है. बंगाल के बाद यह बिहार में ही दस्तक देगा. जिले के कई हिस्सों में हुई मंगलवार की बारिश माॅनसून के आगमन को लेकर पहले से टेलर दिखाना शुरू कर दिया है. वैसे मंगलवार को हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही वातावरण में एक बार फिर उमस भरी गरमी घुल गयी.
Advertisement
असम में माॅनसून, उत्तर बिहार में हुई प्री मॉनसून बारिश
समस्तीपुर : दक्षिण पश्चिम माॅनसून असम में प्रवेश कर गया है. बंगाल के बाद यह बिहार में ही दस्तक देगा. जिले के कई हिस्सों में हुई मंगलवार की बारिश माॅनसून के आगमन को लेकर पहले से टेलर दिखाना शुरू कर दिया है. वैसे मंगलवार को हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही वातावरण में एक बार […]
इसके कारण थोड़ी राहत के बाद लोग फिर से परेशानी महसूस करने लगे हैं. वैसे कई दिनों से मौसम के बदलते मिजाज के कारण तेज पुरवा हवा चल रही थी. आसमान में भी बादल तैर रहे थे. इससे छांव में राहत मिलती थी. अचानक मंगलवार की दोपहर बादलों ने पानी बरसाना शुरू कर दिया. थोड़ी देर की रिमझिम बारिश के बाद आसमान साफ हो गया. हवा भी थम गयी.
इससे धीरे-धीरे वातावरण में उसम बढ़ने लगा. हालांकि, डाॅ राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम वैज्ञानिक डाॅ ए सत्तार का बताना है कि हल्की बारिश के बाद तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. वैसे यह अधिक समय के लिए प्रभावी नहीं रह पायेगा. इधर, पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अभी बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तर बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. पूर्वानुमानित अवधि में माॅनसून पूर्व बारिश की अच्छी संभावना है. उत्तर बिहार के मैदानी व तराई के जिलों मेें अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अगले 24-48 घंटों में वर्षा की संभावना अधिक है. मैदानी भागों के जिलों में 10-20 मिली मीटर व तराई के जिलों 20-30 मिली मीटर वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि
न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस अवधि में औसतन आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है.
मौसम
रिमझिम बरसात के बाद वातावरण में घुली उमस
भरी गरमी
24 से 48 घंटे में बारिश की बन
रही संभावना
कई दिनों से आसमान में तैर रहे थे बादल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement