17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने बाइक छिनतई के दौरान एक युवक को मारी गोली

बदमाशों ने बाइक छिनतई के दौरान एक युवक को मारी गोली

पतरघट-मधेपुरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित कमलजड़ी के समीप की घटना पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट-मधेपुरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित कमलजड़ी के समीप शुक्रवार को दो अलग-अलग बाइक पर सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एक बाइक सवार की बाइक छिनतई का हरसंभव प्रयास किया. जिसमें सफलता हासिल नहीं होने पर बाइक सवार को गोली मारकर एक को जख्मी कर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया. लेकिन समाचार प्रेषण तक कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी थी. जख्मी बाइक सवार को राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. जहां पेट में लगी गोली पीठ होकर निकलने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड-4 के निवासी अर्जुन कामती के लड़के की आज शादी होनी थी. जिसमें विशनपुर उसके घर से बरात में जाने की तैयारी चल रही थी. शादी में मिली अपाचे बाइक से अर्जुन कामती का छोटा भाई छोटू कामती व उसका मौसेरा भाई विशनपुर वार्ड-4 निवासी रवि कामती पिता कमलेश्वरी कामती शादी के लिए कुछ सामान लाने पतरघट बाजार जा रहा था. बाइक रवि कामती चला रहा था. उसी दौरान कमलजड़ी बस्ती के समीप मधेपुरा-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग पर पीछे से ओवरटेक कर दो बाइक पर सवार 4-5 की संख्या में बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक छिनतई का हरसंभव प्रयास किया. जिसका बाइक सवार रवि कामती द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी. गोली पेट में लगते पीठ होकर निकल गयी और दोनों बाइक सवार बदमाश कपसिया चौक होते पतरघट की ओर भाग खड़ा हुआ. थाना अध्यक्ष पुनि अजय कुमार पासवान ने पीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी लेते बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया. लेकिन समाचार प्रेषण तक पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी थी. उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त बदमाश की पहचान कर कार्रवाई के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें