13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अस्थायी अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

अंचल क्षेत्र के फेनसाहा गांव में अतिक्रमित सड़क की भूमि पर बने मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला

प्रतिनिधि, सलखुआ. अंचल क्षेत्र के फेनसाहा गांव में अतिक्रमित सड़क की भूमि पर बने मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला, लेकिन बड़े नेता के बीच में पड़ने से तीन दिन की मोहलत कड़ी चेतावनी के साथ दी गयी. एसएच 95 के संवेदक के आवेदन पर डीएम के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी पुष्पांजलि कुमारी, सीओ सलखुआ एवं अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, पुअनि स्वीटी कुमारी, पुअनि रामदयाल पासवान एवं बनमा इटहरी पुलिस अधिकारी एवं बलों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया. जहां लोगों काे विरोध व आरजू करते भी देखा गया, जबकि अंचल द्वारा पिछले सप्ताह से संबंधित लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया जा रहा था. सीओ ने बताया कि एक हफ्ते पहले मौके पर पहुंचकर लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समझा दिया गया था. जिन लोगों ने बार-बार मौका दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया, जब जेसीबी मशीन से हटाया जाने लगा तो लोगो ने एक सप्ताह की मोहलत के लिए दंडाधिकारी से विनती की. वहीं बड़े नेता के बीच में पड़ने से कड़ी चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में अतिक्रमण साफ नहीं होगा तो जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया जायेगा एवं उस पर हुआ खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें