शहरी आजीविका मिशन का दो दिवसीय हुआ प्रशिक्षण
Advertisement
डिजिटल फ्रॉड से लोगों को करें जागरूक : दिनेश
शहरी आजीविका मिशन का दो दिवसीय हुआ प्रशिक्षण सहरसा : स्थानीय नगर परिषद सभाभवन में दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने किया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी समूह के सभी सदस्य व समाज के […]
सहरसा : स्थानीय नगर परिषद सभाभवन में दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने किया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी समूह के सभी सदस्य व समाज के लोगों को प्रशिक्षण दें.
प्रशिक्षण का प्रबंधन नगर मिशन प्रबंधक राजीव झा ने किया. प्रशिक्षक आलोक कुमार व परियोजना पदाधिकारी चंदन भारती ने वित्तीय लेन-देन संबंधी जानकारी व सभी सदस्यों को बैठक को सुचारु रूप से संचालन के विषय में बताया. नगर मिशन प्रबंधन श्री झा ने कहा कि डिजिटलीकरण के दौर में बैंकिंग फ्रॉड में काफी बढ़ोतरी हुई है. हर दिन किसी न किसी के खाते से अवैध रूप से निकासी हो रही है. उन्होंने कहा आप सभी लोगों को इसके लिए जागरूक करें कि वे टेलीफोन, मोबाइल या मेल के माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी शेयर न करें. नहीं तो काफी नुकसान हो सकता है.
आलोक कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण को गहनता से समझने व दैनिक जीवन में उतारने का कार्य करें. चंदन भारती ने वित्तीय लेन-देन संबंधी जानकारी दी. प्रशिक्षण के साथ-साथ दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन की विस्तृत जानकारी इसके उद्देश्य को भी बताया गया. श्री झा ने नगर परिषद में संचालित योजनाओं की जानकारी देते कहा कि सभी योजनाएं पूर्ण रूप से संचालित होने पर शहर के हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान आ जायेगी. प्रशिक्षण शिविर में एक सौ से अधिक समूहों के प्रतिनिधि, कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन मधु कुमारी, लवली कुमारी, कामिनी सिन्हा, बेबी कुमारी, परीदा बानो, शैल, सुनीता, राधा, अनिता, रंजना, सविता आदि ने भाग लिया.
सिमरी : बीते मंगलवार को नप चुनाव के परिणाम आने के बाद से चुनावी रंजिश में हो रही घटनाओं के आने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में बुधवार की देर शाम घटी. जब हार की बौखलाहट में वार्ड नंबर आठ के प्रत्याशी चांदनी खातून के पति मो जावेद ने वोट नहीं देने का आरोप लगाकर महिला वोटर के साथ छेड़खानी व मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसे ग्रामीणों की मदद से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं जख्मी सजीना खातुन (23) ने बताया कि मैं बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अपने घरेलू काम निपटा रही थी. इसी बीच हारे प्रत्याशी चांदनी खातून का पति मो जावेद आया और कहा कि तुमलोग हमको वोट नहीं किया. इसलिए मुझे हार का मुंह देखना पड़ा कहते हुए मेरे साथ छेड़खानी करने लगा. जिसका मैंने विरोध किया तो बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी. मैं बचाव के लिए चिल्लायी तो मेरी अम्मा मेहमुंम खातून (50) व बहन रानी (26) बचाने के लिए दौड़ी पर आरोपी ने उसके साथ भी अभद्र व्यवहार कर पिटाई की. जिसमें सभी जख्मी हो गये. वही इस संर्दभ में थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
दो गिरफ्तार
सहरसा. सदर थाना में दर्ज एक मामले के आरोपित हकपाड़ा निवासी मो सलाउद्दीन सहित दो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement