23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी के बढ़ते ही एसी व कूलर का बाजार गरम, दुकानों पर बढ़ी भीड़

सहरसा : मई के अंतिम सप्ताह में गरमी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पहले तूफान, आंधी व बारिश के बाद अब गरमी का पारा बढ़ता जा रहा है. जिसके कररण बाजारों में एसी, कूलर की बिक्री में जबरदस्त इजाफे की उम्मीद है. इन दिनों बिजली की स्थिति भी विगत वर्षों की तुलना में […]

सहरसा : मई के अंतिम सप्ताह में गरमी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पहले तूफान, आंधी व बारिश के बाद अब गरमी का पारा बढ़ता जा रहा है. जिसके कररण बाजारों में एसी, कूलर की बिक्री में जबरदस्त इजाफे की उम्मीद है. इन दिनों बिजली की स्थिति भी विगत वर्षों की तुलना में अच्छी है. बाजार में 0.8 टन, 0.75 तथा एक टन के एसी की रेंज 25 हजार से शुरू होती है. जिससे कम बजट वाले लोग भी इस ओर अपना झुकाव दिखा रहे हैं. विक्रेताओं के अनुसार एसी की बिक्री में वृद्धि हुई है. बाजार में यह उछाल कीमतों में अच्छी वृद्धि के बावजूद है. सभी ब्रांड के एसी बिक रहे हैं.

सभी कंपनियों ने उतारे नये प्रोडक्ट
एलजी, सैमसंग, वोल्टाज तथा अन्य सभी ने नये प्रोडक्ट बाजार में उतारे हैं. लोगों की अधिक दिलचस्पी और पूछताछ इलेक्ट्रिक ग्रेडिंग को लेकर हो रही है. दरअसल पर्यावरण सुरक्षा के लिए यूएस की एजेंसी ने बिजली खपत को आधार बनाकर सभी इलेक्ट्रिकल एप्लायंस पर अधिकतम पांच स्टार का मानक बनाया है. अधिक स्टार मतलब अधिक बिजली की बचत. लेकिन अधिक स्टार की एप्लायंस की कीमत अधिक होती है.
बढ़ेगी मांग : गरमी के बढ़ते ही एसी व कूलरों की मांग बढ़ेगी. बाजार में लोगों की जरूरत के अनुसार एसी व कूलर मौजूद हैं. जिनको ज्यादा ठंडक चाहिए तो वो टीन का कूलर खरीदें. लेकिन ध्यान रखें कि उसमें एक्जॉस्ट का मोटर लगा हो. इससे ज्यादा ठंडक महसूस होगी. एसी खरीदते वक्त रेटिंग का ध्यान जरूर रखें. इससे बिजली बिल बचता है. दी जा रही है वारंटी : बाजार में मौजूद एसी व कूलर पर क्रमश: पांच साल व एक साल की वारंटी दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बाजार में विभिन्न कंपनियों को स्टार वाले एसी की कीमत 30 से 35 हजार, तीन स्टार वाले एसी 35 से 40 हजार व पांच स्टार वाले एसी 45 से 50 हजार में उपलब्ध है. वही कूलर छह से 25 हजार तक कीमत में लोगों को उपलब्ध हो रहा है.
एसी व कूलर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा, पंखे की खूब हो रही बिक्री
स्प्लिट या विंडो एसी
स्प्लिट एसी की तुलना में विंडो एसी की कीमत अधिक है. लेकिन वातानुकूलित की कार्यक्षमता स्प्लिट एसी में कई गुणा बेहतर होती है. ऐसे लोग जिनका कमरा मुख्य मार्गों पर है या प्रदूषण मौजूद है. उनका एसी बाहरी हवा को खींच लेता है. जिससे बाहरी प्रदूषण और बदबू भी अंदर आ जाती है. इससे बचने के लिए भी बाजार में कई कंपनियों के स्प्लिट एसी के मॉडल मौजूद हैं.
कैसे पाएं अधिक ठंडक
एसी एक्सपर्ट के अनुसर 150-200 स्क्वायर फूट के कमरे के लिए एक टन का एसी पर्याप्त है. इसी तरह 200-300 स्क्वायर फूट के लिए 1.5 टन और इससे अधिक स्पेस के लिए दो टन का एसी पर्याप्त है. एक्सपर्ट के अनुसार बेहतर वातानुकूलित के लिए उच्च क्षमता एसी लगवाना पर्याप्त नहीं है. किसी भी एसी की वातानुकूलित क्षमता को कमरे के साइज के अलावा खुरदरी दीवारें, भारी-भरकम आंतरिक साज-सज्जा, खुली अलमारी बुरी तरह प्रभावित करता है. कमरे में कारपेट अथवा कालीन की जगह टाइलिंग हो तो बेहतर है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें