17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की दो बाइक के साथ चार गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस को मिली सफलता सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय व डीबी रोड से कुछ माह पूर्व हुई दो बाइक के साथ चार चोर सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड निवासी अजय […]

सदर थाना पुलिस को मिली सफलता

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय व डीबी रोड से कुछ माह पूर्व हुई दो बाइक के साथ चार चोर सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड निवासी अजय कुमार, गोलू कुमार, भारतीय नगर निवासी अभिषेक कुमार व महिषी थाना क्षेत्र के नहरवार निवासी कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष अपने सहकर्मी पुअनि नीतेश कुमार, सअनि सुशील सिंह सहित जवानों के साथ गश्ती कर रहे थे.
इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक गुजरी, जिसकी हेडलाइट टूटी हुई थी. बाइक रोक पूछताछ करने पर संदेह हुआ, तो सख्ती से पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर एक बाइक भी बरामद की गयी. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि दोनों बाइक की चोरी को लेकर सदर थाना में कांड संख्या 254 व 418 दर्ज है. उन्होंने बताया कि कई चोरी के मामलों में इनलोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें