30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की मौत, पुत्र जख्मी

हादसा. ट्रक ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर, घटना के बाद जाम पतरघट व सौर बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर विजयपुर चौक के समीप ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. घटना में बाइक सवार पिता की मौत हो गयी. पुत्र जख्मी हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. सौरबाजार […]

हादसा. ट्रक ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर, घटना के बाद जाम

पतरघट व सौर बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर विजयपुर चौक के समीप ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. घटना में बाइक सवार पिता की मौत हो गयी. पुत्र जख्मी हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया.
सौरबाजार : थाना क्षेत्र के पतरघट व सौर बाजार जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर विजयपुर चौक के समीप मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ राजेंद्र साह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक संजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पिता-पुत्र हैं.
सौर बाजार पंचायत वार्ड नंबर 15 के निवासी राजेंद्र साह दो दिन पहले अपने यहां आयोजित यज्ञ में लेन देन की बकाया राशि का उधारी चुकता करने सौरबाजार अपने पुत्र के साथ बाइक नंबर बीआर 19 एच – 1459 से जा रहे थे. उसी दौरान पतरघट की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक नंबर बीआर 19 एफ – 8311 के चालक ने लापरवाही से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटना स्थल पर ही पीछे सवार राजेंद्र साह की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक पुत्र संजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहां से उसे रेफर कर दिया गया है.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सौर बाजार-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग को घंटों तक जाम कर यातायात ठप कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रूदल कुमार, सोनवर्षाराज के इजहार आलम, पतरघट ओपी के कमलेश कुमार व बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. जबकि घटना की उसी समय सूचना सौरबाजार बीडीओ लाल बाबू पासवान व सीओ रमेश कुमार को दिये जाने के बावजूद घंटों विलंब से घटनास्थल पर पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश था. समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना में संलिप्त ट्रक का चालक फरार हो गया.
इधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. जबकि मृतक के परिजनों को आवश्यक सरकारी सुविधा देने के लिए परिजनों से वार्ता की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा गया. मुखिया प्रतिनिधि भोला साह, पैक्स अध्यक्ष पवन साह, पंसस प्रतिनिधि शंकर मंडल, वार्ड सदस्य रामविलास साह, सिकेन्द्र राम, मनोज साह, धनश्याम ठाकुर, धनिक लाल साह समेत दर्जनों लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें