अधजला शव बरामद
Advertisement
ससुराल में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया
अधजला शव बरामद पूजा के दोनों बच्चे भी घटना के बाद हैं लापता, ससुरालवाले फरार महिषी थाना के तेलहर की घटना महिषी (सहरसा) : एक ओर पूरी दुनिया मदर्स डे मना रही थी. वहीं दो बच्चे की मां पूजा ससुरालवालों की प्रताड़ना का शिकार हो रही थी. ससुरालवालों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. […]
पूजा के दोनों बच्चे भी घटना के बाद हैं लापता, ससुरालवाले फरार
महिषी थाना के तेलहर की घटना
महिषी (सहरसा) : एक ओर पूरी दुनिया मदर्स डे मना रही थी. वहीं दो बच्चे की मां पूजा ससुरालवालों की प्रताड़ना का शिकार हो रही थी. ससुरालवालों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने के लिए शव को शनिवार की देर रात ही जला कर घर में ताला लगा फरार हो गये. रविवार की अहले सुबह जब कुछ ग्रामीण आम के बगीचे की तरफ गये, तो देखा कि शव जल रहा है. लोग अंदेशा जताते पूजा के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि
ससुरालवालों ने की…
घर में ताला लटका हुआ था. अनहोनी की आशंका देख जब खोजबीन शुरू हुई, तो मामला सामने आया कि इन लोगों ने अपनी बहू को मार कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को रात के अंधेरे में जला दिया अौर फरार हो गये.
संबंधी ने दी मायके में सूचना : बात लड़की के मायके बनगांव पहुंची, तो लड़की के पिता श्यामल किशोर खां सहित अन्य तेलहर पहुंचे व मामले की सूचना महिषी थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची व अधजले शव को बरामद किया. पीड़ित पिता बनगांव निवासी श्यामल किशोर खां ने बताया कि वर्ष 2008 में सामाजिक रीति-रिवाज से तेलहर निवासी शुभंकर झा के पुत्र प्रदीप से अपनी पुत्री की शादी की थी. उसका दामाद हैदराबाद में प्राइवेट जॉब करता है. ससुरालवाले उसकी बेटी को प्रताड़ना देते थे. उन्होंने अपनी पुत्री पूजा के ससुर, सास व देवर पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है.
दोनों बच्चे भी हैं लापता :
मृतका के पिता ने बताया कि उसके दो बच्चे भी हैं. पति की अनुपस्थिति में पुत्रवधू की हत्या कर आनन-फानन में मध्यरात्रि में शव को जला कर बच्चों को भी गायब कर रखा है. उन्होंने कहा कि अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चों का भी कोई पता नहीं चल रहा है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के लिखित आवेदन पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. आरोपित घर छोड़ फरार है. आरोपितों की गिरफ्तारी व बच्चे की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement