Advertisement
सहकारी समिति की सचिव से दुर्व्यवहार, प्रदर्शन
रैन बसेरा के दुकानदारों पर आरोप, दिया आवेदन सहरसा : सरस्वती महिला विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति की सचिव अकाली देवी सहित दर्जनों सदस्यों ने शुक्रवार को थाना चौक स्थित रैन बसेरा के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आश्रय स्थल में दुकान चला रहे दुकानदारों पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप […]
रैन बसेरा के दुकानदारों पर आरोप, दिया आवेदन
सहरसा : सरस्वती महिला विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति की सचिव अकाली देवी सहित दर्जनों सदस्यों ने शुक्रवार को थाना चौक स्थित रैन बसेरा के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आश्रय स्थल में दुकान चला रहे दुकानदारों पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
सचिव ने कहा है कि थाना चौक स्थित आश्रय स्थल संचालन की जिम्मेवारी नगर परिषद प्रशासन ने बटराहा के सरस्वती महिला विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति को दिया है. वह इस एएलओ की सचिव हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश में भी आश्रय स्थल संचालन की पूरी जिम्मेवारी एएलओ को प्राप्त है. आश्रय स्थल में अनधिकृत रूप से चाय की दुकान चला रहे राजकुमार एवं जलपान की दुकान चला रहा चंदेश्वरी चौधरी पूछताछ करने के दौरान अक्सर अमर्यादित व्यवहार करता है.
गुरुवार को भी दोनों ने समिति सदस्यों के साथ गाली-गलौज की व मारने की धमकी तक दे डाली. जिससे वे सभी डरे-सहमे हैं. सचिव एवं सदस्यों ने कहा है कि अवैध रूप से दुकान के संचालन से उच्च न्यायालय एवं सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश की अवहेलना हो रही है. एएलओ ने ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे संचालन में परेशानी न हो एवं उनके मान-सम्मान की रक्षा हो सके. प्रदर्शन करने वालों में मंजू देवी, इंदिरा देवी, पूनम देवी, समिता कुमारी, लवली कुमारी, रसीम देवी, ब्यूटी कुमारी, चंदन भारती, सच्चिदानंद कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद साह, शैल कुमारी व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement