29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं लेंगे नवीन का शव, जाम

हिरासत में मौत. ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया जुल्म का आरोप, कहा पुलिस अभिरक्षा में अपराधी नवीन की मौत के बाद उसके ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने पुलिस पर जुल्म का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. इससे बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य सड़क पर आवागमन घंटों ठप रहा. सौरबाजार/बैजनाथपुर : थाना क्षेत्र के सिररही गांव […]

हिरासत में मौत. ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया जुल्म का आरोप, कहा

पुलिस अभिरक्षा में अपराधी नवीन की मौत के बाद उसके ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने पुलिस पर जुल्म का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. इससे बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य सड़क पर आवागमन घंटों ठप रहा.
सौरबाजार/बैजनाथपुर : थाना क्षेत्र के सिररही गांव के अपराधी नवीन यादव की इलाज के दौरान मंगलवार को हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध आरोप लगाते हुए बुधवार को अहले सुबह से ही बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य सड़क मार्ग को घंटों तक जाम कर जिला प्रशासन के समक्ष छह सूत्री मांगों को रखा. बीते 21 अप्रैल को पुलिस प्रशासन ने नवीन को नवटोलिया बहियार से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान हुए मुठभेड़ में नवीन को जख्मी हालत में उपचार के लिए सहरसा भरती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख कर समुचित इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया. वहां से भी बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक का शव पुलिस अभिरक्षा में उसके पैतृक गांव सिररही पहुंचा
. जहां मृतक के परिजनों ने छह सूत्री मांगों को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया. दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने भवटिया चौक पर घंटों देर तक सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया. काफी मशक्कत के बाद प्रशासनिक सूझबूझ से ग्रामीणों की छह सूत्री मांगों को मानते हुए सड़क जाम आंदोलन समाप्त कराया जा सका.
मामले की हो जांच
ग्रामीणों के छह सूत्री मांगों में कहा गया है कि नवीन की गिरफ्तारी के बाद जेल नहीं भेज 12 दिनों तक पुलिस कब्जे में रखा गया, जो जांच का विषय है, टीम गठित कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम फिर से निष्पक्ष तरीके से हो, पुलिस हिरासत में हुई मौत से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये. मौत के जिम्मेवार पुलिस पदाधिकारियों व संलिप्त जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई हो, स्वस्थ हालत में नवीन यादव की गिरफ्तारी की गयी थी. लेकिन 12 दिनों के बाद उसे मृत अवस्था में परिजनों को सौंपा जा रहा है. यह जांच का विषय है व सिररही गांव के आवागमन में उपयोगी सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये.
पहुंची पुलिस
समाचार लिखे जाने तक मृतक अपराधी नवीन यादव के शव को पुलिस प्रशासन सुपुर्द करने के लिए जूझ रही थी. सड़क जाम आंदोलन को समाप्त कराने में एसडीओ सदर सौरभ जोड़वाल, एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार विश्वास व सिमरी बख्तियारपुर अजय नारायण यादव, बीडीओ लालबाब पासवान, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सौर बाजार, बनगांव, नवहट्टा, बिहरा, सोनवर्षाराज, महिषी, बलवाहाट ओपी, बैजनाथपुर पुलिस शिविर, पतरघट ओपी क्षेत्र के सभी पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
सोनवर्षाराज. बीते 22 मार्च को गिरफ्तार सोहा गांव निवासी एलजी कंपनी में कार्यरत ई अमित रंजन की हत्या का नामजद अभियुक्त सिररही निवासी नवीन यादव का पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद बुधवार का दिन पुलिस के लिए काफी अफरातफरी भरा रहा. मृतक के परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया. जिससे पटना से शव लेकर आया एंबुलेंस मृतक के पैतृक गांव सिररही में घंटों खड़ा रहा तथा पूरा सिररही गांव विभिन्न थाना पुलिस की मौजूदगी में छावनी में तब्दील रहा. मृतक के परिजन मौत की सीआइडी जांच, विशेष मेडिकल टीम द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम सहित मौत के जिम्मेदार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए थे. कड़ी मशक्कत के बाद सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल तथा सिमरी बख्तियारपुर के अजय नारायण यादव के समझाने बुझाने से मृतक के परिजनों ने बुधवार दोपहर बाद शव को लेना स्वीकार किया तथा अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें