सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग पर बगरौली मोड़ के निकट मंगलवार की अहले सुबह हुई लूट मामले में बख्तियारपुर पुलिस द्वारा छापेमारी का जारी है. वहीं इस घटना को अंजाम देने के आरोप में बख्तियारपुर पुलिस ने हुसैन चक निवासी मो खलील के पुत्र इखलाद को गिरफ्तार किया है.
जिसे बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया. थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि पकड़े गये बदमाश को लूट के शिकार पीड़ितों द्वारा पहचान की गयी है. पीड़ितों के अनुसार यही व्यक्ति घटना के समय लूट को अंजाम दे रहा था. सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग पर बगरौली मोड़ के समीप मंगलवार को सौर बाजार से आ रही स्कार्पियो व कार में हथियारबंद अपराधियों ने लगभग आधे घंटे तक लूटपाट की और लगभग डेढ़ लाख रुपये पर हाथ साफ कर लिए थे. पीड़ित सलखुआ निवासी पवन कुमार यादव ने बताया कि 23 अप्रैल को उनकी बेटी पूनम कुमारी की शादी सहरसा स्थित मत्स्यगंधा में हुई.
वहीं 24 अप्रैल को सौर बाजार के मधुरा में रिस्पेशन था. जिसमें मेरा पूरा परिवार, रिश्तेदार व मित्र सलखुआ से कार व स्कार्पियो से सौर बाजार गये थे. लगभग रात्रि दो बजे जब हम बगरौली मोड़ के पास पहुंचे तो सड़क के बीचोबीच लगभग दो फीट ईंटे की दिवार खड़ी थी. गाड़ी रुकते ही लगभग एक दर्जन हथियार से लैस अपराधी दोनों गाड़ी को घेर लिया और हथियार तान लूटपाट की.