ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों के बजने लगे फोन
Advertisement
राज्यरानी के बेपटरी होने की बात सुन सिहर गये लोग
ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों के बजने लगे फोन परिजनों ने पूछा कुशल क्षेम सहरसा : सहरसा जंकशन व वाशिंग पिट के बीच सहरसा से खुलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (12567) के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्री सिहर गये. यात्रियों की नजर के सामने वर्ष 2013 के 19 अगस्त को […]
परिजनों ने पूछा कुशल क्षेम
सहरसा : सहरसा जंकशन व वाशिंग पिट के बीच सहरसा से खुलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (12567) के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्री सिहर गये. यात्रियों की नजर के सामने वर्ष 2013 के 19 अगस्त को सहरसा-मानसी रेलखंड के धमारा स्टेशन पर घटित घटना की याद ताजा हो गयी. लोग एक दूसरे से घटना की जानकारी लेते रहे. धीरे-धीरे यात्रियों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गयी. जिसके बाद सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों व आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पहुंचे अधिकारियों व जवानों ने काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल से भीड़ को हटाया.
मालूम हो कि बीते 19 अगस्त को राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन ने घमारा घाट स्टेशन पर 37 लोगों को काट डाला था. घटना से आक्रोशित लोगों ने राज्यरानी (12567) सहित स्टेशन पर खड़ी सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन (55533) में आग लगा दी थी. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद रेल प्रशासन ने दूसरी रैक उपलब्ध करा कर पुन: राज्यरानी एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ करवाया गया था.
यात्रियों के बीच है भरोसेमंद : चार घंटे में राज्य की राजधानी पटना पहुंचा देने के कारण परिचालन के बाद से ही यात्रियों के बीच राज्यरानी भरोसेमंद है. हालांकि धमारा हादसा के बाद इसके परिचालन पर भी कई बार प्रश्नचिह्न लगा है. इसके अलावा कोसी एक्सप्रेस के सहरसा से पूर्णिया तक विस्तार कर देने के बाद स्थानीय यात्रियों के लिए यह पहली पसंद बनी हुई है.
यात्रियों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह ट्रेन भी देरी से पहुंचने का रिकार्ड बना रही है. यात्रियों ने रेलवे के वरीय अधिकारियों से ट्रेन के ससमय परिचालन को सुनिश्चित करवाने, घटना के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो.
अधिकारियों के छूटे पसीने: राज्यरानी के बेपटरी होने व नवपदस्थापित डीआरएम आरके जैन के दौरा की सूचना मिलते ही अधिकारियों के पसीने छूटने लगे. आनन फानन में स्टेशन की साफ सफाई, पटरी की जांच व पटरी के बगल में पत्थर को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया. स्थानीय वरीय अधिकारी खुद हरेक गतिविधि पर नजर रख रहे थे.
लगभग ग्यारह बजे डीआरएम का वाहन प्लेटफार्म नंबर दो के टिकटघर के सामने आया. जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों व साथ में आये अधिकारियों के साथ सीधे घटनास्थल पहुंचे व जांच की. जिसके बाद वाशिंग पिट के लिए प्रस्थान किया. वाशिंग पिट में वरीय अधिकारियों के साथ हादसा को लेकर विचार विमर्श करने के बाद अतिथिशाला के लिए प्रस्थान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement