सहरसा : केंद्रीय गृहमंत्री के जिला आगमन को लेकर चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष श्यामसुंदर साहा ने की. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर संभावित भीड़ को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी निजी विद्यालयों को बंद रखने का निश्चय किया गया है.
आगामी 26 अप्रैल से पूर्व की तरह पठन-पाठन किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार झा, दिलीप किशोर झा, पी पी अलबर्ट, राजीव कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, अजीत विश्वास, आशीष कुमार झा, नरेंद्र कुमार यादव, प्रेमजीत कुमार सिंह, नवल किशोर झा सहित अन्य शामिल थे.