सहरसा : बुधवार की सुबह आयी तेज आंधी व बारिश में वार्ड नंबर 26 के मो मोती का घर गिर गया. गनीमत यह रही कि तेज आवाज सुन परिवार के लोग घर के बाहर आ गये. जिससे परिवार की जान बच गयी. लेकिन घर में रखा सभी सामान नष्ट हो गया. पीड़ित मो मोती ने बताया कि अपने तीन बच्चे व पत्नी के साथ वर्षों से इस घर में रह रहे थे.
कच्चा घर होने के कारण घर गिर गया. जिससे खाने-पीने का सामान सहित बरतन, कपड़े आदि भी बरबाद हो गये. बनमा इटहरी. बनमा प्रखंड के हथमंडल गांव में आंधी व बारिश की वजह से हीरा भगत का घर गिरने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार विकलांग हीरा भगत रोजी रोटी कमा कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. गुरुवार को आयी आंधी में उसका घर गिर गया. हीरा भगत ने बताया कि अंचलाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगायी है कि उचित मुआवजा दिया जाय, जिससे मेरे परिवार का भरण पोषण हो सके.