30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित सेनानियों की सूची पर सवाल

नाराजगी. शिलापट्ट पर है नाम, फिर भी नहीं पूछा सिमरी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी सम्मान समारोह के तहत बिहार सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. वहीं कुछ स्वतंत्रता सेनानी स्वास्थ्य कारणों की वजह से राजधानी पटना में आयोजित समारोह में नहीं जा सके. जिन्हें गृह जिले के पदाधिकारियों द्वारा उनके घर पहुंच कर […]

नाराजगी. शिलापट्ट पर है नाम, फिर भी नहीं पूछा

सिमरी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी सम्मान समारोह के तहत बिहार सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. वहीं कुछ स्वतंत्रता सेनानी स्वास्थ्य कारणों की वजह से राजधानी पटना में आयोजित समारोह में नहीं जा सके. जिन्हें गृह जिले के पदाधिकारियों द्वारा उनके घर पहुंच कर सम्मानित किया गया. लेकिन अनुमंडल क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी के सम्मानित करने पर ही सवाल उठ गया है. नगर पंचायत के रंगिनिया गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व जियालाल मंडल के पुत्र ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज इस सम्मान के उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
उन्होंने पत्र में कहा कि किस आधार पर उनके परिवार को सम्मान से वंचित रखा गया. जबकि उनके परिवार से पिता जियालाल मंडल व चाचा अयोध्या मंडल का नाम स्वतंत्रता सेनानी की सूची में महत्वपूर्ण स्थान पर आते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 25वीं वर्षगांठ पर प्रखंड मुख्यालय में लगाये गये शिलापट्ट आज भी इस बात का गवाह है कि वे सिमरी बख्तियारपुर के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी हैं. उन्होंने पत्र में कहा कि अगर उनका परिवार इस सम्मान के लायक नहीं था तो क्यों केंद्र व राज्य सरकार आजीवन उनके आश्रितों को पेंशन व अन्य सुविधा देती रही. इसलिए इस बात की जांच की जाये.
क्या है मामला: अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में जिला प्रशासन के आदेशानुसार पांच स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया. इसमें सिमरी बख्तियारपुर में दो, सलखुआ प्रखंड में दो एवं बनमा-ईटहरी में एक स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को सम्मानित किया गया. सलखुआ व सिमरी बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित यानी पत्नी को सम्मानित किया गया. लेकिन बनमा-ईटहरी प्रखंड में स्वतंत्रता सेनानी स्व प्रकाश यादव के भाई सूर्य नारायण यादव को सम्मानित किया गया.
स्वतंत्रता सेनानी स्व जियालाल मंडल के पुत्र ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज की उच्चस्तरीय जांच की मांग
क्या कहती हैं बीडीओ
बनमा बीडीओ नूतन कुमारी ने बताया कि जिले से जो सूची प्राप्त हुई थी. उसी के आधार पर उनके भाई को सम्मानित किया गया. हालांकि उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी प्रकाश यादव की मृत्यु हो जाने की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें