वृद्ध, दिव्यांग व विधवाओं के लिए संजीवनी होगा बुनियाद केंद्र
Advertisement
बेसहारों को मिलेगा सहारा
वृद्ध, दिव्यांग व विधवाओं के लिए संजीवनी होगा बुनियाद केंद्र जिले के बेसहारों लिए सरकार अब बुनियाद केंद्र के रूप में सहारा लेकर आयी है. यहां वृद्ध, नि:शक्त, विधवाअों के इलाज, रहने व कानूनी सलाह की व्यवस्था होगी. सभी अनुमंडलों में इसका निर्माण किया जा रहा है. कहरा : बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग […]
जिले के बेसहारों लिए सरकार अब बुनियाद केंद्र के रूप में सहारा लेकर आयी है. यहां वृद्ध, नि:शक्त, विधवाअों के इलाज, रहने व कानूनी सलाह की व्यवस्था होगी. सभी अनुमंडलों में इसका निर्माण किया जा रहा है.
कहरा : बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग और विश्व बैंक के संयुक्त प्रयास से प्रखंड मुख्यालय कहरा में एक करोड़ 78 लाख 30 हजार 460 रुपये की राशि से वृद्ध, दिव्यांग व विधवाओं की समाजिक सेवा के लिए बुनियाद केंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है. राज्य के 101 अनुमंडलों में बनने वाले इस बुनियाद केंद्र भवन का निर्माण कई अन्य अनुमंडलों में पूरा कर लिया गया है. जबकि सहरसा के कहरा व सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
अब आर्थिक मदद के बाद देखभाल भी
पूर्व में सरकार द्वारा वृद्ध, दिव्यांग व विधवाओं को पेंशन के रूप में आर्थिक मदद की जाती थी. अब विश्व बैंक संपोषित बिहार एकीकृत सामाजिक सुरक्षा व सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत ऐसे लोगों को आर्थिक मदद के साथ सामाजिक सेवा व हरसंभव देखभाल भी मिलेगी. बुनियाद केंद्र में अनुमंडल क्षेत्र के वृद्ध, दिव्यांग और विधवाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा. मुख्य रूप से आंख और कान की जांच कर उचित सलाह दी जायेगी. जबकि फिजियोथेरेपी के तहत ठीक होने वाली बीमारियों को केंद्र पर पदस्थापित फिजियोथेरेपिस्ट ठीक करने का प्रयास करेंगे. मजबूर वृद्ध, दिव्यांग व विधवाओं का केंद्र पर ही कुछ दिन रख कर इलाज किया जायेगा. इसकी भी सारी व्यवस्था उपलब्ध होगी. यहां रह कर इलाज कराने वाले मरीज व उनके एक एटेंडेंट को नि:शुल्क भोजन भी दिया जायेगा.
जल्द होगा तैयार
इस संबंध में बुनियाद केंद्र के जिला मैनेजर शादाब समर ने बताया कि जिले में कहरा व सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में बुनियादी भवन का कार्य प्रारंभ हो गया है. जो अगले कुछ महीनों में तैयार हो जायेगा. भवन तैयार होने के साथ ही बुनियादी कार्य भी प्रारंभ कर दिया जायेगा. लोगों को यहां से सुविधा मिलने लगेगी.
मिलेगी कानूनी सलाह
बुनियाद केंद्र द्वारा क्षेत्र के वृद्ध, दिव्यांग व विधवाओं को समाज की मुख्य धारा में स्थापित करने के लिए कानूनी तरीका भी अपनाया जायेगा. इसके लिए बुनियाद केंद्रों पर काउंसेलर की भी नियुक्ति की जायेगी. जो वृद्ध, नि:शक्त व विधवा अपने परिवार में उपेक्षित हैं या उन्हें संपत्ति से ही बेदखल कर दिया गया है, उन्हें कानूनी रूप से पुनर्वासित कर उनका अधिकार दिलायेगा.
चलंत केंद्र के साथ पहुंचेगी टीम
बुनियाद केंद्र के कर्मी समय-समय पर तिथि निर्धारित करके सुदूर ग्रामीण इलाके में भी वृद्ध, दिव्यांग व विधवाओं की समस्या को देखने जायेंगे. इसके पूर्व बुनियाद केंद्र की टीम संबंधित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को सूचित कर तिथि निर्धारित करेगी. समस्या से जुड़े लोगों से संपर्क करेगी. इस दौरान इलाज के लिए सुसज्जित एक वाहन भी उनके साथ होगा. आपात स्थिति के लिए एक अन्य रेस्क्यू वाहन भी रहेगा. जो वहीं से पीड़ितों को त्वरित कार्रवाई करते निर्धारित स्थल पर ले जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement