गुटबंदी व दबंग बंदियों द्वारा आम बंदियों के शोषण का आरोप
Advertisement
मंडल कारा में बंदियों का अनशन
गुटबंदी व दबंग बंदियों द्वारा आम बंदियों के शोषण का आरोप सहरसा : स्थानीय मंडल कारा में आये दिन बंदियों के बीच गुटबाजी ओर दबंग बंदियों द्वारा आम बंदियों के होने वाले शोषण को लेकर इस बंदी सुधार गृह में रहने वाले कई बंदियों ने जेल प्रशासन की कुव्यवस्था के खिलाफ बुधवार को आमरण अनशन […]
सहरसा : स्थानीय मंडल कारा में आये दिन बंदियों के बीच गुटबाजी ओर दबंग बंदियों द्वारा आम बंदियों के होने वाले शोषण को लेकर इस बंदी सुधार गृह में रहने वाले कई बंदियों ने जेल प्रशासन की कुव्यवस्था के खिलाफ बुधवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया है. इसकी सूचना डीएम व कारा अधीक्षक को अनशनकारी बंदियों की ओर से सौंपे गये आवेदन में सामने आया है. मंडल कारा में सजा काट रहे पूर्व मुखिया अनिल यादव सहित बाइस बंदियों ने आवेदन में हस्ताक्षर कर जेल के अंदर करीब एक महीने से चल रहे गुटबाजी व मंडल कारा में कई सुधार की मांग को लेकर अनशन पर बैठने की जानकारी दी है.
बंदियों का आरोप है कि कारा अस्पताल में मरीज की जगह दबंग बंदियों का कब्जा बना हुआ है. इसकी जांच कर बंदी मरीजों के हित में काम किया जाये. मंडल कारा के पुस्तकालय का सही तरीके से संचालन हो ताकि बंदियों को पढ़ने के लिए पुस्तकें मिल सके. जेल के अंदर कानून व्यवस्था को बहाल की मांग की गयी. ताकि दबंग बंदियों व प्रशासन के भयादोहन से आम बंदियों को मुक्ति दिलायी जा सके. आमरण अनशन पर बैठे बंदियों की शिकायत है कि मंडल कारा के गेट के अंदर मुलाकाती को लेकर कई बार बंदी और जेल प्रशासन के बीच कहा सुनी व झगड़ा की वजह से पगली घंटी बजाने तक की नौबत आ जाती है. इसलिए इस समस्या का समाधान जल्द जेल प्रशासन को निकाला जाना चाहिए. ताकि इसका खामियाजा अन्य आम कैदियों को नहीं उठाना पड़े. इन सभी सवालों को लेकर बुधवार को अनशन पर बैठे बंदियों का समर्थन करते हुए गुरुवार को और भी बंदियों ने अनशन पर बैठने की बात कही है. समर्थन देने वाले बंदियों में सुनील यादव, नारायण साह, हरेराम यादव सहित दर्जनों बंदी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement