29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयोत्सव में भाग लेने आयेंगे गृहमंत्री

सहरसा : 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती पर वीर कुंवर सिंह जागरण मंच विजयोत्सव समारोह आयोजित करेगा. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनके साथ लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान सहित एनडीए के प्रदेश स्तर के कई नेता सहित सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे. उक्त जानकारी देते […]

सहरसा : 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती पर वीर कुंवर सिंह जागरण मंच विजयोत्सव समारोह आयोजित करेगा. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनके साथ लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान सहित एनडीए के प्रदेश स्तर के कई नेता सहित सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे.

उक्त जानकारी देते वीर कुंवर सिंह जागरण मंच के अध्यक्ष सह विधायक नीरज कुमार बबलू ने बताया कि कार्यक्रम में आने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की सहमति मिल गयी है. 23 अप्रैल को दिन के ग्यारह बजे पटेल मैदान में विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है. इसके बाद वीर कुंवर सिंह चौक पर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा.
काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर की है प्रतिमा
जयंती पर लगने वाली प्रतिमा खास है. इसे जयपुर से मंगाया गया है. 18 लाख की लागत से बनी प्रतिमा काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर की है. इसकी खासियत यह है कि यह एक ही पत्थर से निर्मित है. यानि इसे किसी दूसरे पत्थर से जोड़ कर नहीं बनाया गया है, बल्कि एक ही बड़े पत्थर को तराश कर वीर कुंवर सिंह की आकृति प्रदान की गयी है. इस खास प्रतिमा की ऊंचाई भी दस फिट के करीब है.
सफलता के लिए तैयारी शुरू
मंच के अध्यक्ष सह विधायक ने बताया कि विजयोत्सव की सफलता के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. केंद्रीय गृह मंत्री का सहरसा आना बड़ी बात है. इसलिए हम सभी एनडीए के कार्यकर्ता व कोसी प्रमंडल के लोग इस कार्यक्रम की सफलता के लिए लग गये हैं. शीघ्र ही प्रमंडल स्तर पर एनडीए के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद प्रखंड स्तर पर विजयोत्सव समारोह की सफलता के लिए तैयारियों का जायजा लिया जायेगा.
23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जागरण मंच आयोजित करेगा विजयोत्सव समारोह
वीर कुंवर सिंह चौक पर होगा प्रतिमा का अनावरण, दस फीट के करीब है प्रतिमा की ऊंचाई
रामविलास पासवान भी आयेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें