सहरसा : शहर के मारूफगंज स्थित एक्सिस बैंक के समीप बीते गुरुवार को लूट की घटना को अंजाम देते समय अपराधियों की गोली से जख्मी जिले के इंडसइंड बैंक के कर्मी व मधेपुरा जिला के घैलाढ़ निवासी नीरज कुमार सिंह की मौत के बाद परिजनों ने सूर्या हॉस्पीटल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक बैंक कर्मी के भाई अंजनी कुमार सिंह ने सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा कि उसका छोटा भाई इंडसइंड बैंक में बिजनेश एक्सक्यूटिव के पर पर कार्यरत था. अपने एक सहकर्मी के साथ एक्सिस बैंक पैसा जमा कराने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था.
जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. पेट में गोली लगने के कारण उसे सूर्या हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. जहां चिकित्सक डॉ विजय शंकर ने उसे भरती कर ठीक करने का भरोसा दिलाया. ऑपरेशन का चार्ज भी जमा करवा लिया गया. ऑपरेशन कर उसके पेट से गोली निकाल खतरा से बाहर बताया गया. जिसके बाद हमलोगों ने डॉक्टर से पटना रेफर करने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया. भाई की स्थिति बिगड़ती गयी और वह पैसा की मांग करते रहे. गंभीर स्थिति रहने के बावजूद उसे रेफर नहीं किया गया. 28 मार्च को जब स्थिति बहुत खराब हो गयी तो उसे पटना रेफर कर दिया गया.