जख्मी हालत में दोनों सदर अस्पताल में भरती
Advertisement
डायन का आरोप लगा महिला व बच्चे को पीटा
जख्मी हालत में दोनों सदर अस्पताल में भरती सहरसा : जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव में एक महिला को डायन बताकर मारपीट करने व विरोध करने पर उसके पुत्र की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जख्मी महिला सुशीला […]
सहरसा : जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव में एक महिला को डायन बताकर मारपीट करने व विरोध करने पर उसके पुत्र की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जख्मी महिला सुशीला देवी ने सोमवार को पुलिस को दिए बयान में कहा है कि शनिवार को वह अपने घर में बैठी हुई थी. इसी दौरान गांव के ही बेचन मंडल, गौरीशंकर मंडल गाली-गलौज करते हुए आया और कहा कि तुम डायन-जोगिन करती हो.
जब मेरा पुत्र मुकेश पंडित ने विरोध किया तो उनलोगों ने उनके अलावा पुत्र की भी पिटाई कर दी. कहने लगा कि तुम डायन हो हमारी पत्नी को जादू-टोना कर भूत लगाती हो. मारपीट के दौरान उसका सिर फट गया और खून बहने लगा तो निर्वस्त्र कर दिया और गांव छोड़कर भाग जाने की धमकी दी गयी. नहीं भागने पर जान से मारने की भी धमकी दी. पुलिस को दिए फर्द बयान में दो हजार नकद व मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया गया है.
प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, कार्रवाई होगी
महिला का बयान लेकर बसनही थाना को भेजा जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
अश्विनी कुमार, एसपी, सहरसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement