दहेज दानव. सोनवर्षा व सत्तरकटैया में हुई घटना
सवा लाख रुपये, एक गाय व एक भैंस की मांग और दूसरी ओर महज पचास हजार रुपये की मांग को लेकर दो अलग-अलग जगहों पर दहेज दानवों ने दो विवाहिताअों की जान ले ली. सोनवर्षा प्रखंड की अतलखा पंचायत के नवटोलिया गांव व सत्तरकटैया के बारा गांव में हुई घटना न सिर्फ समान है, बल्कि दहेज लोभियों ने दोनों घटना में एक जैसा कृत्य भी किया है. पहले गला दबाया, फिर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. जब इससे भी बात नहीं बनी तो आनन फानन में शव जलाने की कोशिश की.
पति गिरफ्तार, बाकी सब फरार, मामला दर्ज
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा पंचायत के नवटोलिया गांव में बीती रात दहेज को लेकर गला दबा कर एक विवाहित महिला की हत्या करने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, नवटोलिया गांव निवासी छतीस शर्मा की 22 वर्षीय पत्नी मेधी देवी उर्फ बबीता देवी की हत्या बीती रात ससुराल वालों द्वारा मिल कर कर दी गयी.
इसके बाद मृतका के शव को रस्सी से लटका कर आत्महत्या दरसाने की कोशिश की गयी. सोमवार की सुबह हत्या की बात सुन ग्रामीणों द्वारा मृतका के बड़गांव स्थित मायके में परिजनों को दूरभाष से सूचना दी गयी. मृतका के पिता जगलाल शर्मा ने जब अपनी पुत्री का शव को देखा तो
चेहरे पर खून देख बसनही थाना को सूचना दी गयी. बसनही थाना पुलिस ने मृतका के पिता जगलाल शर्मा के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर मौके पर मृतका के पति छतीस शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मृतका के ससुराल पक्ष के अन्य लोग फरार हो गये. वहीं सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतका के पिता ने अपने फर्द बयान में कहा है कि वर्ष 2013 में मेधी की शादी हुई थी. ससुराल पक्ष द्वारा सवा लाख रुपये तथा एक गाय एवं एक भैस की मांग की जा रही थी. उक्त राशि नहीं दिये जाने की वजह से ही मेरी पुत्री की हत्या का दी गयी. घटना के बाबत बसनही थानाध्यक्ष मनीष रजक ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या गला दबा कर किये जाने का मामला लगता है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से सारी बात सामने आ जायेगी.