पैरवी तो की, पर मर्यादा नहीं तोड़ी : मंत्री आलोक
Advertisement
योजना के बारे में बीडीओ ने दी जानकारी
पैरवी तो की, पर मर्यादा नहीं तोड़ी : मंत्री आलोक सहरसा : सहकारिता कार्यशाला सह किसान संगोष्ठी में रविवार को पहुंचे सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने जिला परिसदन में मीडिया कर्मियों से वार्ता की. बीएसएससी परीक्षा की अनियमितता में नाम आने के संबंध में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कार्य करने पर पैरवी […]
सहरसा : सहकारिता कार्यशाला सह किसान संगोष्ठी में रविवार को पहुंचे सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने जिला परिसदन में मीडिया कर्मियों से वार्ता की. बीएसएससी परीक्षा की अनियमितता में नाम आने के संबंध में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कार्य करने पर पैरवी तो करनी ही पड़ती है. लेकिन, उन्होंने मर्यादा तोड़ने का कार्य नहीं किया है. विपक्ष झूठ का हल्ला कर रहा है. जब उनसे जवाब पूछा जायेगा, तो वे उनका उत्तर देंगे.
पैरवी तो की…
लेकिन, हम कहते हैं कि सार्वजनिक जीवन में कौन किस की पैरवी नहीं करते हैं. हम संगठन से जुड़े हुए हैं. पूरे प्रदेश ही नहीं देश की जनता भी मेरे पास मदद के लिए आती है. ऐसे में उनकी मदद करना मेरा नैतिक कर्तव्य भी है. अपने विभाग के कार्यों का उल्लेख करते उन्होंने कहा कि सहरसा व सुपौल जिले को आरसीडीपी से जोड़ा जा रहा है. पूरे राज्य में पांच जिलों को जोड़ने का कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सहकारिता विभाग अच्छा कार्य कर रहा है. छोटे व सीमांत किसानों को इससे काफी लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग मुर्गी पालन, बटेर पालन, मत्स्य पालन आदि में 50 प्रतिशत ऋण देगा. इसमें 25 प्रतिशत अनुदान व 25 प्रतिशत बिना ब्याज के ऋण होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सब्जी उत्पादन में अव्वल रहने के बाद भी किसानों को उत्पादन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके लिये विभाग इसे भी सहकारिता के माध्यम से उचित कीमत दिलाने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में मक्के की पैदावार काफी होती है, लेकिन इसके आधारित उद्योग नहीं होने से किसानों का मक्के कम कीमत में पंजाब व हरियाणा चला जाता है. इसे रोकने के लिए इस पर आधारित उद्योग लगाने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इससे किसानों को उनकी वाजिब कीमत मिल सके. सहकारिता के माध्यम से राज्य में प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में पैक्स के माध्यम से साढ़े 13 लाख टन धान की खरीद की गयी है. जो पिछले वर्ष की अपेक्षा सवा गुणा अधिक है. उन्होंने कहा कि बिचौलियों को दूर रखने के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिये गये. इससे साढ़े चार लाख किसान सीधे जुड़ सके. उन्होंने कहा प्रदेश में सब्जी फेडरेशन की स्थापना की जायेगी, जिससे सब्जी उत्पादक किसानों को औने-पौने में अपनी फसल नहीं बेचनी पड़े. यूपी में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के चयन पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को मैंडेट मिला है. वह उनका स्वागत करते हैं. लेकिन, योगी जी के मुख्यमंत्री चयन से भाजपा का गुप्त एजेंडा सबके सामने आ गया है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र, राजद जिलाध्यक्ष मो जफर आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो मोहिउद्दीन, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत सहित अन्य मौजूद थे.
कहा, सार्वजनिक जीवन में कौन किस की पैरवी नहीं करता
प्रदेश में लगाया जायेगा मक्का आधारित उद्योग
सब्जी फेडरेशन की होगी स्थापना
सहकारिता से जुड़े किसानों को हो रहा लाभ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement