13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्तावस्था में मारी सिर में गोली

होली पर रविवार की देर रात ढाई बजे विशनपुर निवासी घूचो यादव की सोयी अवस्था में ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घूचो के भाई ने पड़ोसी सुधीर यादव सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं रेखा ने कहा कि विवाद के बाद सुधीर ने जान मारने की धमकी दी थी. […]

होली पर रविवार की देर रात ढाई बजे विशनपुर निवासी घूचो यादव की सोयी अवस्था में ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घूचो के भाई ने पड़ोसी सुधीर यादव सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं रेखा ने कहा कि विवाद के बाद सुधीर ने जान मारने की धमकी दी थी.
सतरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर वार्ड नंबर नौ में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने घूचो यादव (45) की गोली मार कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, घूचो यादव अपने दरवाजे पर लगे चौकी पर अकेले ही सोये हुए थे. बगल में पड़ोसी के यहां भगैत सम्मेलन हो रहा था. रात के करीब ढाई बजे अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
भगैत सम्मेलन में लाउड स्पीकर की तेज आवाज के बीच गोली चलने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी. सुबह होते ही जब उसकी मां मसोमात बुधनी देवी जगाने गयी, तो सिर के नीचे का तकिया खून से लथपथ पाया और गमछे से सिर ढका हुआ था. बुधनी देवी के चिल्लाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हुई. स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में टेंपो से सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बचाने गये, तो दी थी जान मारने की धमकी
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर बिहरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच तहकीकात शुरू कर दी. घूचो के भाई गुणानंद यादव ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम बगल के पड़ोसी सुधीर यादव व सुभाष उर्फ कारी यादव के बीच आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े को छुड़ाने घूचो यादव वहां गये थे. उसी समय सुधीर यादव ने इसे रात में ही जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी के बाद रविवार को सुधीर यादव, उसकी पत्नी मीना देवी, ससुर मेनहा गांव निवासी परमेश्वर यादव, साला सैनी यादव सहित अन्य अपने घर में रखे बहुमूल्य सामान, बकरी आदि लेकर चले गये.
उसके बाद सुधीर यादव को रात के करीब बारह बजे अपने घर पर देखा गया था. मृतक के भाई ने इन्हीं लोगों द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने कारी यादव की पत्नी रेखा देवी से भी पूछताछ की. उन्होंने बताया कि सुधीर यादव की बकरी हमारे खेत में गोभी खा रही थी. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और सुधीर यादव व उसकी पत्नी दोनों मिल कर हमारे साथ मारपीट करने लगे. इस बात की जानकारी मिलने पर घूचो यादव हमको बचाने आये थे. तभी सुधीर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने सुधीर व उसके ससुर परमेश्वर यादव की घर का तलाशी ली. परमेश्वर यादव को हिरासत में लिया गया है. वहीं शव का पोस्टमाटम करा कर परिजन को सौंप दिया गया.
रो-रोकर मृत घूचो के परिजन हैं बेहाल
हत्या की घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. मृतक की मां बुधनी देवी, पुत्र अमित कुमार व संदीप कुमार, पुत्री गुड़िया कुमारी व अनिता देवी, भाई गुणानंद व भलथू यादव चीख-चीख कर घूचो को वापस ला देने की बात रट रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया पति चंदन कुमार, पिता रामप्रकाश रमण, पूर्व उपप्रमुख पति दिनेश यादव, पंसस संतोष कुमार, पैक्स अध्यक्ष अभिनंदन यादव, राजद नेता तारणी यादव, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव सहित अन्य ने पहुंचकर घटना की कड़ी निंदा की. परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. घटना को लेकर क्षेत्र में दशहत का माहौल बना हुआ है. रविवार को लोग हर जगह होली के जश्न में डूबे थे. वहीं विशनपुर गांव में खून की होली खेले जाने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें