बैजनाथपुर : अखिल भारतीय संतमत- सत्संग का महाधिवेशन तीन दिवसीय 18 से 20 मार्च 2017 को सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर पंचायत स्थित मनोहर हाई स्कूल के समीप महर्षि मेंहीं योगाश्रम बैजनाथपुर में मुख्य आयोजक स्वामी योगानंद जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी. शुक्रवार को विधायक अरुण कुमार यादव ने योगाश्रम पहुंच कर लोगों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में कहा कि प्रशासन स्वास्थ्य सम्बन्धी पेयजल की व्यवस्था हेतु विभाग को सुचना दे दिया गया है.
स्वामी योगानंद जी महाराज ने कहा कि मंच बनाने की ईट मिट्टी की सारी व्यवस्था स्थानीय मुखिया पंकज कुमार की अहम भुमिका है. अखिल भारतीय सन्तमत-सत्संग को सफल बनाने हेतु स्थानीय सरपंच अरुण कुमार यादव, पूर्व मुखिया विनेश यादव,अधिवक्ता उमेश यादव,सेवा निवृत शिक्षक कमलेशवरी प्रसाद यादव,रमेश यादव,कौशल किशोर यादव,प्रितीलाल यादव,गुरु प्रसाद बाबा,मनीष बाबा एवं चन्द्रानंद बाबा आदि सक़िय भूमिका निभा रहे है.