19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन के 16वें दिन भी नहीं पहुंचे डीएम

कोसी नदी पर डेंगराही में पुल निर्माण की मांग सहरसा : कोसी नदी पर डेंगराही में पुल निर्माण की मांग को लेकर चल रहे अनशन के 15 दिन पूरे हो गये. अनशनकारी पुरुष व महिलाओं की स्थिति अत्यंत नाजुक होती जा रही है. वे लगभग मरणासन्न हो रहे हैं. लेकिन अनशन स्थल पर अब तक […]

कोसी नदी पर डेंगराही में पुल निर्माण की मांग

सहरसा : कोसी नदी पर डेंगराही में पुल निर्माण की मांग को लेकर चल रहे अनशन के 15 दिन पूरे हो गये. अनशनकारी पुरुष व महिलाओं की स्थिति अत्यंत नाजुक होती जा रही है. वे लगभग मरणासन्न हो रहे हैं. लेकिन अनशन स्थल पर अब तक डीएम का नहीं पहुंचना लोगों को खटक रहा है. लोगों की भीड़ में पुल की मांग के लिए हो रहे अनशन के साथ यह मुद्दा भी तैरने लगा है. लोगों का स्पष्ट कहना है कि सरकार से वार्ता कर डीएम को अनशन स्थल पहुंच अनशनकारियों से बात करनी चाहिए थी.
ठोस आश्वासन नहीं दे रहा कोई : अनशनकारियों का स्वास्थ्य जांच करनेवाले सलखुआ पीएचसी प्रभारी अनिल कुमार सिन्हा ने भी जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंप उनके लगातार गिरते स्वास्थ्य से अवगत करा दिया. रिपोर्ट पर शनिवार को जिला मुख्यालय से सिविल सर्जन को भेजा गया. उन्होंने भी सभी अनशनकारियों की दशा काफी खराब पायी. डीएम के आदेश पर सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ सुनील कुमार साह व एसडीपीओ अजय कुमार अनशन के 16वें…
अनशन स्थल गये. उन्होंने अनशनकारियों को सरकार तक बात पहुंच जाने की बात बताते हुए भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की. लेकिन पुल निर्माण के ठोस आश्वासन की मांग लिए लोगों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया. इधर अनशन के समर्थन में वहां रोज हजारों लोगों की भीड़ जमा हो रही है.
समझ से परे है नीतीश का नहीं जगना : राज्य में सत्ताधारी गंठबंधन के सभी जिलाध्यक्षों ने भी पुल की मांग को जायज ठहराते हुए सीएम से शीघ्र मिलने की बात कही थी. केंद्र में सत्ता व राज्य में विपक्ष में बैठे खगड़िया के सांसद लोजपा नेता चौधरी महबूब अली कैसर ने भी अनशन स्थल पर भाषण करते हुए बिहार सरकार से कहा था कि यदि वह ब्रिज नहीं बनवा सकती तो एनओसी दे दे, वे केंद्र सरकार से पुल बनवा लेंगे. सहरसा के सांसद पप्पू यादव ने भी डेंगराही पहुंच लोगों की मांग का समर्थन किया था. बिहार सरकार में विपक्ष में बैठे भाजपा के विधायक नीरज कुमार बबलू अनशनकारियों से मिल इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही थी. सोमवार को विधान पार्षद नूतन सिंह ने मामला सदन में उठाया भी. हालांकि बीते मंगलवार को प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार विधानसभा में कोसी के इस पुल की मांग व जारी अनशन की चर्चा कर चुके हैं. मांग व अनशन के समर्थन में मंगलवार को वे डेंगराही जाने के लिए सहरसा भी आयेंगे. लेकिन सीएम नीतीश कुमार का इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देना या वार्ता के लिए किसी जनप्रतिनिधि को अब तक नहीं भेजना लोगों की समझ से परे है. वे कहते हैं कि कहीं ऐसा न हो कि जब तक सरकार जगे, तब तक कोई अनशकारी मौत की नींद सो जाये.
सैकड़ों महिला-पुरुष कर रहे अनशन
अनशन स्थल पर जिला पदाधिकारी का नहीं पहुंचना लोगों को खटक रहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें