फायर कर रंगदारी मांगने का आरोप, मामला दर्ज
Advertisement
पहले पीटा, फिर मांगी पचास हजार की रंगदारी
फायर कर रंगदारी मांगने का आरोप, मामला दर्ज सहरसा : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहरा वार्ड संख्या ग्यारह निवासी मो शफीक ने थ्रीनट से गोली फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में मो शफीक ने बताया […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहरा वार्ड संख्या ग्यारह निवासी मो शफीक ने थ्रीनट से गोली फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में मो शफीक ने बताया कि वे 27 फरवरी की शाम अपने पुत्र के किराना दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान स्थानीय मो शमीन, मो रियाजुल, मो कुद्दुश, मो आलम, मो शरीफ लाठी, डंडा व थ्रीनट से लैस होकर आये. शमीन ने गाली देते हुए कहा कि तुम नेता बनते हो. मस्जिद का इमाम मैं रखूंगा. पीड़ित ने बताया कि वे जब तक कुछ समझ पाते, शमीन के इशारे पर सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
शोर सुन कर जब कुछ लोगों को आते देखा तो शमीन ने थ्रीनट से हवा में दो गोली फायर कर दी. जिसके बाद कोई लोग नजदीक नहीं आये. मारपीट के दौरान मो रियाजुल ने उसके जेब से पच्चीस सौ रुपये छीन लिये और शमीन के आदेश पर सभी लोगों ने बिक्री का पांच हजार रुपये ले लिया. साथ ही दुकान में तोड़फोड़ कर लगभग पच्चीस हजार का नुकसान पहुंचाया. पीड़ित ने कहा कि अगल बगल के लोगों के द्वारा बीच बचाव से उसकी जान बची और जाते-जाते मो शमीन ने धमकी देते हुए पचास हजार रुपये रंगदारी की मांग करते हुए कहा कि नहीं देने पर दूसरे दिन जान से मार देंगे. पीड़ित शफीक ने बताया कि समाज के लोगों के द्वारा पंचायत के जरिये फैसला करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन फैसला नहीं हुआ. इसके कारण आवेदन देने में विलंब हुआ. उन्होंने सदर थाना पुलिस से कारवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement