29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 को होगा कोसी महोत्सव का आगाज

सहरसा : राज्य सरकार के कला संस्कृति व पर्यटन विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक साल आयोजित होने वाली दो दिवसीय कोसी महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 24 व 25 मार्च को होगा. महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता […]

सहरसा : राज्य सरकार के कला संस्कृति व पर्यटन विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक साल आयोजित होने वाली दो दिवसीय कोसी महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 24 व 25 मार्च को होगा. महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में आयोजन समिति की पहली बैठक हुई. डीएम ने हर साल की तरह इस साल भी कोसी महोत्सव की महत्ता को देखते हुए इसके सफल आयोजन की बात कही गयी.

महोत्सव के आयोजन व कोसी क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित रखने के लिए दो दिनों के इस आयोजन में देश के नामचीन कलाकारों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों की लोक कलाकारों को महोत्सव में आमंत्रित किये जाने पर विचार किया गया. महोत्सव के दो दिन पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता भारत सरकार के सहयोग से पूर्वोत्तर राज्य क्षेत्र के कई लोक कलाकारों को महोत्सव में आमंत्रित करने का विचार किया. डीएम ने पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र भारत सरकार के निदेशक डॉ ओमप्रकाश भारती से वार्तालाप के बाद निदेशक ने भी इस महोत्सव में कई पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकारों की महोत्सव में शामिल होने की सहमति देते हुए डीएम को आश्वस्त किया.

पूर्वोत्तर राज्य के असम से बिहू, बंगाल से पुरूलिया छाऊ कलाकारों के दलों के साथ-साथ कई अन्य टीमों के कलाकार भी इस साल कोसी महोत्सव में अपने यहां की लोक कला ओर लोक संस्कृति से कोसी क्षेत्र के कला प्रेमियों को रूबरू कराने का काम करेंगे.

स्थानीय नामचीन कलाकारों को भी दिया जाएगा आमंत्रित: कोसी महोत्सव के आयोजन में बाहर के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय नामचीन कलाकारों को भी महोत्सव में शामिल होने का मौका दिया जायेगा. बिहार के लोक कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय गायक भी महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ खेल ओर खिलाडियों को भी इस महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
कोसी दर्पण स्मारिका का भी होगा प्रकाशन: कोसी महोत्सव के मौके पर हर साल प्रकाशित होने वाली कोसी दर्पण स्मारिका के प्रकाशन पर भी विचार-विमर्श किया गया. स्मारिका समिति से जुडे साहित्यकार व समाहरणालय कर्मी मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह को आलेख संग्रह ओर स्मारिका के विषय चयन के लिए डीएम की ओर से अधिकृत किया गया. महोत्सव के सफल आयोजन व संचालन के लिए पहले से बनी कमेटी के औचित्य पर सवाल उठाये जाने पर डीएम ने आयोजन में रुचि नहीं रखने वाले ऐसे सभी लोगों के नाम को समिति से हटाने का निर्देश दिया. बैठक में वरीय उप समाहर्ता जनार्दन प्रसाद, एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास, उधोग विभाग के महा प्रबंधक संजय कुमार, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, रणविजय झा, कुमार हीरा प्रभाकर, भाजपा नेता शशि शेखर सम्राट, राजद नेता शिवशंकर विक्रांत, भोला गुप्ता, प्रो गौतम सिंह, अभय कुमार मनोज, अनिल मिश्रा आदि मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें