22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड दारोगा के घर 50 लाख की चोरी

दुस्साहस. नहीं रुक रही सहरसा में चोरी की घटनाएं, लोगों में आक्रोश सहरसा में चोरी की घटना रुक नहीं रही है. रविवार रात एक रिटायर्ड दारोगा के घर चोरी हो गयी. पड़ोस में रह रहे भाई के घर की कुंडी बाहर से लगा कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित नकद चुरा ले गये. चोरों […]

दुस्साहस. नहीं रुक रही सहरसा में चोरी की घटनाएं, लोगों में आक्रोश

सहरसा में चोरी की घटना रुक नहीं रही है. रविवार रात एक रिटायर्ड दारोगा के घर चोरी हो गयी. पड़ोस में रह रहे भाई के घर की कुंडी बाहर से लगा कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित नकद चुरा ले गये. चोरों ने कपड़े भी नहीं छोड़े.
पतरघट : ओपी क्षेत्र के जम्हरा पंचायत अंतर्गत भद्दी बस्ती में रविवार की रात एक सेवानिवृत्त दरोगा के घर में अज्ञात चोरों ने 50 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी मनोज सिंह ने बताया कि वे सपरिवार सहरसा मे रहते हैं. घटना की रात उनका घर सूना था. अंदर बाहर से ताला लगा हुआ था. उन्हीं के घर के बगल मे उनके छोटा भाई शिक्षक विनोद सिंह अपने घर मे सो रहे थे. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले उनके घर की कुंडी बाहर से लगा दी थी.
पीड़ित के घर में घुसने से पहले मेन गेट पर लगे ताला एवं ग्रिल को ग्रिल कटर से काट कर घर के अंदर घुसा. उसके बाद बारी-बारी से तीनों बंद कमरा के ताला को तोड़कर घर मे घुस कर गोदरेज व ट्रंक को तोड़ कर उसमें रखे सामानों की चोरी कर ली. उन्होंने बताया की हमारा भाई जब सबेरे मे जगा ओर मेन गेट खोलना चाहा तो देखा कि गेट बाहर से बंद था. तब उसने अपने पड़ोसी को आवाज देकर अपना गेट खुलवाया उनके बाहर निकलने पर देखा कि उनके घर का मेन गेट खुला है. तभी उन्होंने इसकी सूचना मोबाइल पर दी.
खोजी कुत्ते की मदद से छानबीन जारी: सूचना पाते ही दोनों पति पत्नी जब घर पहुंचे तो देखे कि उनके घर का तीनों कमरा एवं ट्रंक सहित गोदरेज टूटा हुआ था ओर सारा समान बिखरा पड़ा था. चोरों ने उनका सारा नया पुराना जेवरात, नकदी कपड़ा सहित कुछ कागजात व अन्य संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. उन्होंने घर में चोरी की गयी घटना की सूचना पतरघट पुलिस को दी. जहां सूचना पाते ही सहायक अवर निरीक्षक हरिशंकर चोधरी व विजय राम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया व पीड़ित परिजनों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की.
सेवानिवृत्त दारोगा ने चोरी गये सामान की जानकारी देते हुए बताया कि उनके कमरे से 25 भर सोने व 500 ग्राम से ऊपर का चांदी का गहना तथा पुत्र वधू के कमरे से 15 भर सोने का गहना सहित 40 हजार नकदी व घर मे रखे सभी कीमती कपड़े की चोरी हो गयी. पीड़ित ने 50 लाख से उपर की संपत्ति चोरी किये जाने की बात बतायी है.
भीषण चोरी की घटना से पीड़ित दरोगा की पत्नी इंदिरा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही है. पीड़ित के घर पर स्थानीय ग्रामीणों के हुजूम ने बताया कि इलाके में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन पुलिस द्वारा एक भी घटना का आज तक उद्भेदन नहीं किया जा सका है. इस कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और उनमें पुलिसिया भय समाप्त होता जा रहा है. रिटायर्ड दारोगा के घर चोरी की घटना की सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार खोजी श्वान दस्ता रुचि एवं सिपाही सिंटु कुमार व नकुल कुमार के साथ भद्दी बस्ती पहुंच कर जांच की.
खबर लिखे जाने तक खोजबीन जारी था. इस बाबत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया की रिटायर्ड दारोगा के घर हुई चोरी की घटना का उदभेदन करना पुलिस की चुनौती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना में संलिप्त दोषियों को पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें