29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरबिया से 20 बोतल शराब बरामद

सफलता. पुलिस ने सहरसा स्टेशन पर ली ट्रेन की तलाशी, कारोबारी भागने में रहा सफल आदर्श नगर दिल्ली से आने वाली पुरबिया एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान जीआरपी ने लावारिस स्थिति में बीस शराब की बोतल बरामद किया है. कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा. सहरसा : सहरसा स्टेशन पर पुरबिया एक्सप्रेस से शराब […]

सफलता. पुलिस ने सहरसा स्टेशन पर ली ट्रेन की तलाशी, कारोबारी भागने में रहा सफल

आदर्श नगर दिल्ली से आने वाली पुरबिया एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान जीआरपी ने लावारिस स्थिति में बीस शराब की बोतल बरामद किया है. कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा.
सहरसा : सहरसा स्टेशन पर पुरबिया एक्सप्रेस से शराब बरामद करने के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन में शराब लायी जा रही है. जिसके बाद पूरबिया एक्सप्रेस के सहरसा आते ही उसमें जीआरपी के अधिकारियों व जवानों ने जांच प्रारंभ की, तो लावारिस स्थिति में एक बैग में रखा रॉयल स्टेग ब्रांड के 750 एमएल का बीस बोतल शराब बरामद किया गया. संभवत: पुलिस को देख कारोबारी भाग गये. उन्होंने कहा कि लगातार ट्रेनों की जांच की जा रही है. शराब बरामदगी के बाद जहां कारोबारियों में हड़कंप मचा है. वहीं लोग लगातार ट्रेनों की जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
शराब कारोबार से पुरबिया एक्सप्रेस का है गहरा संबंध : आदर्श नगर दिल्ली से सहरसा आने वाली पुरबिया एक्सप्रेस का संबंध शराब कारोबार के लिए काफी पुराना है. ट्रेन से शराब मिलने की सूचना मिलते ही लोगों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी. जीआरपी को तलाशी के दौरान एक बैग में शराब मिली. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. मालूम हो कि बीते पांच अक्तूबर को आदर्श नगर दिल्ली से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एस वन बोगी की सीट नंबर 57 के नीचे से चार बैग में भरकर लाये जा रहे 72 बोतल हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया था कि गुप्त सूचना मिली कि पुरबिया से बड़ी खेप में शराब लायी जा रही है. सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन भेजा गया था. इसी दौरान एस वन के बर्थ नंबर 57 के नीचे दो ट्राली व दो बैग में शराब बरामद किया गया था. पकड़ाये युवक ने बताया था कि वह कई बार शराब की खेप लेकर सहरसा आया है. वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने भी बीते 22 अक्तूबर को सहरसा पहुंची पुरबिया एक्सप्रेस की तलाशी के दौरान एक बैग में रखे 750 एमएल के छह बोतल रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें