सहरसा : चोरों ने प्राध्यापक के घर का ताला तोड़ गोदरेज के लॉकर में रखे पांच लाख के जेवरात व 41 हजार नगदी की चोरी कर लिये. वहीं उसके किरायेदार संजीव सिंह के घर का ताला तोड़ तीन लाख के जेवरात व लगभग एक लाख नकदी की चोरी कर ली. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित प्रोफेसर ने बताया कि पूजा में शामिल होने बीते 30 जनवरी को अपने घर बसनही थाना क्षेत्र के मंगुआर गये हुए थे. वहीं किरायेदार भी एक दिन बाद घर मंगुआर चला गया था.
सुनसान घर देख चोरों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने सदल बल घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की. चोरो ने सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित मां शक्ति स्टोर की दीवार में सेंध मार कर 12 हजार नकद व 22 सौ रुपये का दो बोरा चावल चुरा लिया. दुकानदार अरुण पोद्दार ने बताया कि अन्य दिनों की तरह बुधवार की रात दुकान बंद कर बटराहा स्थित घर चला गया था. गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पर देखा कि चोरी हो गयी.
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की. 25 जनवरी को रिफ्यूजी कॉलोनी बैरियर के समीप तीन दुकानों में सेंध मार कर हजारों की संपति की चोरी की थी. श्याम इंटरनेट एवं शांभवी ब्यूटी पार्लर के संचालक विजय गुप्ता दुकान खोलने आया तो देखा कि सामान इधर उधर बिखड़ा था ़