Advertisement
अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार
जदिया : हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देनेवाले दो अपराधियों को गुरुवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जदिया व त्रिवेणीगंज पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर अपराधियों को गिरफ्तार किया. कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुट गांव निवासी रमेश यादव को पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया. […]
जदिया : हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देनेवाले दो अपराधियों को गुरुवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जदिया व त्रिवेणीगंज पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर अपराधियों को गिरफ्तार किया. कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुट गांव निवासी रमेश यादव को पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया. वह अपने सहयोगी मधेपुरा जिले के परसाही गांव निवासी माणिक लाल सरदार के साथ अपराध की योजना बना रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जदिया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी व त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा तथा चार खोखा व लूट की मोबाइल बरामद किया है.
रहा है आपराधिक इतिहास : जदिया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा पुलिस को पता चला की नंदना सरपंच रमेश कुमार का गोबिंदपुर से त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया के पास से एसबीआइ कोरियापट्टी के एबीएम जीयालाल से रमेश यादव द्वारा ही बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरपंच से लूटी गयी मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रमेश का आपराधिक इतिहास रहा है.
उसके विरुद्ध जदिया थाना में हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स के कुल छह मामले पूर्व में ही दर्ज हैं. जबकि सात मामले त्रिवेणीगंज थाने में दर्ज हैं. दोनों बाइक लूट में रमेश ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. माणिकलाल सरदार के पास से भी मोबाइल बरामद हुआ है. छापेमारी दल में रामवचन प्रसाद, अरुण कुमार, मनीष पंडित, हवलदार तनिकलाल मंडल व शशिकांत शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement