Advertisement
भाजपा प्रखंड अध्यक्ष को मारी गोली
सहरसा : सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जलसीमा गांव निवासी भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार देव को अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की देर रात गोली मार दी. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी संतोष ने बताया कि वह अपने घर में सोया था. अचानक गोली की आवाज सुनायी दी. वह बिछावन […]
सहरसा : सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जलसीमा गांव निवासी भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार देव को अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की देर रात गोली मार दी. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी संतोष ने बताया कि वह अपने घर में सोया था. अचानक गोली की आवाज सुनायी दी. वह बिछावन पर उठा ही था कि गोली खिड़की का पल्ला चीरते हुए बांह में लगी.
उसके बाद परिजन मुझे सोनवर्षा पीएचसी ले गये. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही सोनवर्षा राज पुलिस ने पीएचसी पहुंच मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. हालांकि कुछ जमीन विवाद है. परिजनों ने बताया कि वह राजनीति के अलावा कृषि कार्य करते हैं. गोली लगने की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, प्रवक्ता शिवभूषण सिंह, राजीव रंजन साह, रफत परवेज, महताब आरिफ, लुकमान अली, जाप के युवाध्यक्ष रंजन यादव, प्रवक्ता शैलेंद्र शेखर सहित अन्य सदर अस्पताल पहुंच जख्मी व परिजनों से मामले की जानकारी ली. पूर्व विधायक श्री मुन्ना ने कहा कि अपराधी बेलगाम हो गया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement