घटना के बाद अभिषेक की मां का रो-रो कर है बुरा हाल.
Advertisement
स्कूल जाने के दौरान ट्रक ने मारी ठोकर
घटना के बाद अभिषेक की मां का रो-रो कर है बुरा हाल. इधर अॉटो व मिनी ट्रक की टक्कर, एक की मौत सहरसा : सोमवार की देर शाम सहरसा से सवारियों को लेकर सिटानाबाद जा रहा अॉटो व मिनी ट्रक के बीच दिवारी नहर के समीप आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें अॉटो पर सवार […]
इधर अॉटो व मिनी ट्रक की टक्कर, एक की मौत
सहरसा : सोमवार की देर शाम सहरसा से सवारियों को लेकर सिटानाबाद जा रहा अॉटो व मिनी ट्रक के बीच दिवारी नहर के समीप आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें अॉटो पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर ही सवार चार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सहरसा से सिटानाबाद जा रहा ऑटो व सिमरी
इधर अॉटो व मिनी…
बख्तियारपुर से आ रहा टाटा 407 मिनी ट्रक दोनों ही तेज गति में थे. दिवारी नहर मोड़ के पास आमने-सामने होते ही दोनों गाड़ियों के चालकों ने नियंत्रण खो दिया. किसी को भी स्पीड कम करने अथवा गाड़ी साइड करने तक का समय नहीं नहीं मिला और दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. अॉटो पर सवार कुमेदान टोला निवासी विनोद मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सिटानाबाद निवासी मो सकीम, नीतू देवी व मंजु देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने विनोद मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मंजू देवी अपने छोटे बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर वापस घर लौट रही थी. हालांकि उसका बच्चा सही सलामत है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए लापरवाह चालक पर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement