सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा राम टोला में सोमवार की रात तीन कांडों के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस टीम पर हमला कर जख्मी करने व राइफल एवं कारतूस छीनने के आरोप में सदर थाना के सअनि सुरेंद्र यादव के बयान पर सदर थाना में 16 नामजद व दस अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने बुधवार की सुबह सर्च अभियान चला कर होमगार्ड जवान कुमोद झा से छीनी गयी गोली को बरामद कर लिया. जबकि घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में सअनि श्री यादव ने कहा कि वह वरीय निरीक्षक कमलेश सिंह, होमगार्ड जवान कुमोद झा, संजीत कुमार, उपेंद्र पासवान, अखिलेश कुमार, कामेश्वर यादव, वरूण कुमार के साथ सदर थाना में दर्ज तीन कांडों के आरोपी सुभक राम एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कहरा पहुंचे. आरोपी सुभक राम के घर पर पहुंचने पर वह व उसके परिजन पुलिस को गाली-गलौज करते निकला और अपने अन्य सहयोगी के साथ लाठी, डंडा, रड,
खंती, दबिया व अन्य हरबे हथियार से लैस होकर पुलिस को चारों तरफ से घेर कर पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें पुनि कमलेश सिंह, सअनि मुकेश सिंह, जवान कुमोद झा, संजीत कुमार, उपेंद्र पासवान, अखिलेश कुमार जख्मी हो गये थे. जिसकी सूचना वरीय अधिकारी को देने के बाद सहयोग के लिए पहुंची पुलिस ने हमलोगों को कब्जा से मुक्त कराया.