सहरसा : शहर के हर गली मोहल्ले में खुले रूप से विचरण करने वाले पालतू सूअरों से अब नगर परिषद निपटने की रणनीति तैयार करेगी. जहां तहां गली मोहल्ले में विचरण करने वाले सूअरों को नगर परिषद पकड़ उसे नजदीक के बलुआहा पुल के निकट जंगलों में छोड़ने का काम करेगी. मालूम हो कि नगर परिषद क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों की गली मोहल्ले में खुले रूप से बिना कोई रोक टोक पालतू सूअरों के विचरण के कारण लोगों का जीना मुश्किल सा हो गया है.
दिन हो या रात लोगों के घर आंगन से लेकर मोहल्ले की सड़कों पर इन पालतू सूअर के हुड़दंग की वजह से लोगों को गंदगी व बदबू के बीच समय गुजारा करना मुसीबत बन गया है. सूअरों द्वारा फैलाये जाने वाली गंदगी की वजह से स्वच्छ वातावरण में रहना अब समस्या होते जा रही है. मोहल्ले में रखे गये कूड़ादान को भी इस पालतू सूअरों के कारण समस्या उत्पन्न होने लगी है. कूड़ादान को गिरा सूअर सड़क पर ही कचरा को बिखेर गंदगी फैला देते हैं. शहर की प्रमुख सड़कों पर तो प्रत्येक दिन झाड़ू लगता ही नहीं है तो फिर गली मोहल्ले की कचरा को कौन देखने वाला है. सफाई को लेकर नगर परिषद एकदम लाचार व बेबस बना बैठा है. सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ दिन पहले ही नगर परिषद द्वारा एनजीओ के माध्यम से शुरू कराया गया सफाई अभियान भी बंद हो गया. ऐसे में खुले में विचरण करने वाले पालतू सूअर ने तो लोगों की मुसीबत को ओर बढ़ा रखा है. सूअरों के आतंक से तबाह लोगों की मुसीबत को सदर एसडीओ ने कई बार शिकायत मिलने पर गंभीरता से लिया है. सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम को निर्देश देते हुए खुले में विचरण करने वाले सूअरों को जाल के सहारे पकड़ उन्हें कोसी नदी के बलुआहा पुल के जंगलों में छोड़ने को कहा है. ताकि जो लोग खुले रूप में अपने पालतू सूअर को छोड़ देते हैं वे अपने जानवरों पर निगरानी रख सके.