Advertisement
ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर किया हंगामा
शिक्षकों के नियोजन का ग्रामीण कर रहे विरोध सिमरी : अनुमंडल अंतर्गत सिमरी पंचायत के ढ़ाब गांव स्थित जियालाल यादव बासुदेव यादव नव प्राथमिक विद्यालय में तीन नवनियोजित शिक्षकों के योगदान लेने के विरोध में ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रामीण मनोज यादव, संजीत मुखिया, राजकुमार बढ़ई, सुबोध मुखिया, दुरो मुखिया, […]
शिक्षकों के नियोजन का ग्रामीण कर रहे विरोध
सिमरी : अनुमंडल अंतर्गत सिमरी पंचायत के ढ़ाब गांव स्थित जियालाल यादव बासुदेव यादव नव प्राथमिक विद्यालय में तीन नवनियोजित शिक्षकों के योगदान लेने के विरोध में ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. ग्रामीण मनोज यादव, संजीत मुखिया, राजकुमार बढ़ई, सुबोध मुखिया, दुरो मुखिया, सुनिता देना, लुखी देवी, विमल देवी, प्रभु सादा, अंतलाल सादा, जीतन सादा आदि ने बताया कि विद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपातिक नियोजन में इस विद्यालय में तीन नये शिक्षकों कोयहां भेजा गया. सभी एक ही कटैगरी के हैं. ऐसे में विद्यालय के संचालन में काफी परेशानी होगी.
हमलोग इसका विरोध कर रहे हैं कि दूसरे शिक्षकों को यहां भेजा जाये. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगो ने पहले ही इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित वरीय को आवेदन देकर उपरोक्त बात की जानकारी दी थी. वरीय अधिकारीयों को करीब डेढ़ सौ ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि इस विद्यालय में पहले से एक प्रधानाध्यापक गणेश चौधरी तथा एक शिक्षक फैजान वारिश नियुक्त हैं. पुनः जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक के माध्यम से तीन शिक्षकों का नाम जो प्रेषण किया गया है. वह कैटेगरी के हैं. ऐसे में भाषा में दिक्कत होगी. बच्चों की परेशानी भी बढ़ेगी. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पूछे जाने पर बताया कि उस विद्यालय में एक और शिक्षक को नियुक्त किया जायेगा. जो भी शिक्षक वहां गये हैं, उसका समायोजन जिला से किया गया है. इस संबंध में कुछ भी निर्णय वहीं से हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement