10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच किनारे शराबबंदी के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बिहार की नैतिक जीत : नीतीश

सहरसा : निश्चय यात्रा के चौथे चरण के तीसरे व अंतिम पड़ाव में सहरसा पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी योजनाएं व उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शराबबंदी का हमारा फैसला कितना सही था, यह गुरुवार को आया सुप्रीम कोर्ट फैसला बता रहा है, जिसमें एनएच से 500 मीटर की दूरी तक में […]

सहरसा : निश्चय यात्रा के चौथे चरण के तीसरे व अंतिम पड़ाव में सहरसा पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी योजनाएं व उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शराबबंदी का हमारा फैसला कितना सही था, यह गुरुवार को आया सुप्रीम कोर्ट फैसला बता रहा है, जिसमें एनएच से 500 मीटर की दूरी तक में शराब की ब्रिकी को बंद करने का आदेश दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बिहार की नैतिक जीत हुई है. अगर पूरा देश शराबबंदी को अपना लें तो जिस तरह चीन अफीम को छोड़ कर आगे बढ़ गया, एसी तरह भारत भी आगे बढ़ेगा. शनिवार को प्रभात खबर द्वारा चर्चा में आये गांव आरण में मोर देखने के बाद जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व जब महागठबंधन बना तो हमने साझा कार्यक्रम तय किया. सरकार बनी तो इसी के तहत सोच विचार कर सात निश्चय कार्यक्रम को लागू किया गया.

हम गांवों को बना रहे स्मार्ट
केंद्र सरकार कहती है कि 500 करोड़ में स्मार्ट सिटी बनायेगी. कैसे बनायेगी पता नहीं, पर हमने तो सरकार बनने के साथ ही जो सकंल्प लिया था, उस पर पूरी तैयारी के साथ काम शुरू कर दिया है. निश्चय यात्रा के तहत हम इन्हीं कार्यों व योजनाओं की प्रगति को देख रहे हैं. अपने 48 मिनट के भाषण में सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि चार साल में बिहार के हर घर में नल का जल पहुंचा देंगे. गांव की हर गली पक्की व नाला का निर्माण होगा. 2017 के दिसंबर माह तक बिहार के हर गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है और यही नहीं गांव के साथ हर व्यक्ति के घर तक बिजली कनेक्शन पहुंच जाय, ऐसी हमारी कोशिश है.
केंद्र स्मार्ट सिटी बनाये या न बनाये, लेकिन हम गांवों को स्मार्ट जरूर बना देंगे. सात निश्चय के तहत आने वाली योजनाओं की उपलब्धि गिनाते सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार देश के सामने उदाहरण पेश कर रहा है. पहले पंचायती राज व स्थानीय नगर निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. इसके बाद बिहार की हर नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी. ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. युवाओं को क्षमतावान व प्रतिभाशील बताते सीएम ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में ही युवाओं की संख्या सर्वाधिक है. जो हमारी पूंजी हैं.
अगर इनका विकास हो गया तो बिहार देश में सबसे आगे होगा. इसलिए इनके लिए एक निश्चय में पांच योजनाएं हैं. जिनमें 12वीं से ज्यादा पढ़ाई इच्छुक बच्चों के लिए चार लाख रूपये का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, नौकरी की तलाश करने वालों को दो साल तक स्वयं सहायता भत्ता के तहत एक हजार रूपये प्रतिमाह, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर व अंग्रेजी की शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. नीतीश ने कहा कि उद्यमशील युवाओं के लिए 500 करोड़ रूपये का वेंचर कैपिटल फंड का गठन किया गया है. सभी सरकारी कॉलेज व विश्वविद्यालय में मुफ्त वाई फाई की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है. इसके अलावा हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पोलिटेक्निक इंस्टीच्यूट, जीएनएम, महिला आइटीआइ, पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट बनने जा रहा है.
जिससे पढ़ने वालों बच्चों को राज्य के बाहर न जाना पड़े. राज्य में पांच नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. लोक शिकायत निवारण अधिनियम केंद्र के बारे में उन्होंने कहा कि यह अद्भुत काम कर रहा है. आवेदन दें और आपकी शिकायतों का निष्पादन हो जायेगा. अंत में शराबबंदी की चर्चा करते उन्होंने कहा कि कड़ा कानून तो हमने बना दिया पर आपके सहयोग के बिना उसका पालन करना संभव नहीं है. कई लोग बंगाल, झारखंड, नेपाल व अन्य जगहों से शराब ले आते हैं और अवैध धंधा शुरू कर दिया है. पर इन पर भी अब कड़ी नजर रखी जा रही है. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता व मुक्तेश्वर मुकेश के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को उर्जा व वाणिज्यकर सह जिले के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर, आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर, सूबे के विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, डीजीपी पी के ठाकुर व अन्य ने संबोधित किया. स्वागत भाषण डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व धन्यवाद ज्ञापन पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने किया.
फोटो –
निश्चय यात्रा के चौथे चरण के तीसरे व अंतिम पड़ाव में सहरसा पहुंचे सीएम
मोरों के गांव आरण का निरीक्षण सभा को िकया संबोधित
गिनायीं सात निश्चय की योजनाएं व अपनी उपलब्धियां
उद्यमशील युवाओं के लिए 500 करोड़ रूपये के वेंचर कैपिटल फंड का गठन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें